Advertisement
पटना : पानी का बहाव अवरुद्ध है तो तत्काल हटाएं अतिक्रमण
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के अशोक नगर, रामलखन पथ, पूर्वी इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क और करबिगहिया इलाकों में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इन इलाकों से पानी निकालने को लेकर अंचल पदाधिकारी दिन-रात लगे हैं. इसके बावजूद जलजमाव की स्थिति जस-की-तस बनी हुई है. जलजमाव की समस्या देखने गुरुवार […]
पटना : नगर निगम के कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के अशोक नगर, रामलखन पथ, पूर्वी इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क और करबिगहिया इलाकों में लगातार जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इन इलाकों से पानी निकालने को लेकर अंचल पदाधिकारी दिन-रात लगे हैं. इसके बावजूद जलजमाव की स्थिति जस-की-तस बनी हुई है.
जलजमाव की समस्या देखने गुरुवार को बीआरजेपी के एमडी राजेश मीणा के साथ नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन कंकड़बाग अंचल पहुंचे. अंचल अधिकारियों ने नगर आयुक्त से बताया कि नंदलाल छपरा के समीप पानी का बहाव अवरुद्ध है. नगर आयुक्त नंदलाल छपरा पहुंचे, जहां 40 फुट चौड़े नाले को तीन फुट कर मंदिर की दीवार बनायी गयी है. पानी का बहाव अवरुद्ध देखते ही नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तत्काल नाले की चौड़ाई बढ़ाएं.
एनबीसीसी नाले की कराएं सफाई
नगर आयुक्त व बीआरजेपी के एमडी दोनों साथ-साथ जीरो प्वाइंट संप हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान नगर आयुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक से पूछा कि एनबीसीसी नाले की सफाई हुई है, तो वे जवाब नहीं दे सके. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि तत्काल नाले की सफाई सुनिश्चित कराएं. बीआरजेपी के एमडी राजेश मीणा ने बताया कि गुरुवार की देर रात तक 60 एचपी का मोटर लगा दिया जायेगा. वहीं, चार से पांच दिनों में एक और मोटर इंस्टॉल हो जायेगा. इससे आने वाले दिनों में पानी निकालने में और आसानी हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement