36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन परिसर से मोबाइल एप बेस्ड टैक्सी सेवा हुई शुरू

पटना : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन सहित तीन स्टेशनों पर मोबाइल एप बेस्ट टैक्सी सेवा की शुरुआत की गयी. रेल यात्री एप के माध्यम से ऑटो, ई-रिक्शा और कार की बुकिंग करा सकेंगे और स्टेशन पर उतरने के बाद उसकी सेवा ले सकेंगे. गुरुवार को इस सेवा का उद्घाटन स्टेशन डायरेक्टर डॉ नीलेश कुमार […]

पटना : दानापुर रेलमंडल के पटना जंक्शन सहित तीन स्टेशनों पर मोबाइल एप बेस्ट टैक्सी सेवा की शुरुआत की गयी. रेल यात्री एप के माध्यम से ऑटो, ई-रिक्शा और कार की बुकिंग करा सकेंगे और स्टेशन पर उतरने के बाद उसकी सेवा ले सकेंगे.
गुरुवार को इस सेवा का उद्घाटन स्टेशन डायरेक्टर डॉ नीलेश कुमार और सीआईटी (जी) शैलेंद्र कुमार ने किया. स्टेशन डायरेक्टर ने कहा कि अब स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को टैक्सी खोजने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. रेल यात्री स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही मोबाइल एप ‘गंगा’ से ऑनलाइन 24 घंटे अपनी सुविधा के अनुसार ई-रिक्शा, ऑटो और कार की बुकिंग करा सकते हैं.
ऑफलाइन भी कर सकते हैं बुकिंग : स्टेशन डायरेक्टर डॉ नीलेश कुमार ने कहा कि यात्री ऑनलाइन के साथ ही रेल यात्री ऑफलाइन भी टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं. इसको लेकर स्टेशन परिसर में काउंटर खोल दिया गया है. मौके पर स्मार्ट कम्युटिंग प्रा लि के कार्यकारी निदेशक आरसी दुबे के साथ साथ आरएसपी सिंह उर्फ बउआ जी, ऑटो यूनियन के नेता नवीन मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.
एक माह बाद बाइक सेवा : एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधि आरएसपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में जंक्शन के लिए 10 ई-रिक्शा, 13 कार और 29 ऑटो हैं. मोटरसाइकिल की सेवा एक माह बाद मुहैया करायी जायेगी. ऑफलाइल टैक्सी बुक कराने वाले यात्रियों को स्टार्टिंग शुल्क 10 रुपये अधिक लगेंगे. डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
तय किया गया किराया
वाहन के स्टार्टिंग प्रति किमी वेटिंग चार्ज प्रकार शुल्क किराया प्रति मिनट
मोटर साइकिल 30 रुपये 8 रुपये एक रुपये
ई-रिक्शा 50 रुपये 12 रुपये 1.50 रुपये
ऑटो रिक्शा 60 रुपये 15 रुपये 1.50 रुपये
कार छोटा हच बैक 100 रुपये 20 रुपये 2 रुपये
कार मध्यम सेडान 150 रुपये 25 रुपये 2 रुपये
कार लग्जरी एसयूवी 200 रुपये 30 रुपये 2 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें