Advertisement
‘दिल्ली की सत्ता तेजस्वी को चुनौती मान रही इस कारण बनाया आरोपी’
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव को समन जारी किया है. राजद ने इस पर सवाल खड़े किये हैं. राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की सत्ता […]
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव को समन जारी किया है. राजद ने इस पर सवाल खड़े किये हैं. राजद के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की सत्ता तेजस्वी को एक चुनौती के रूप में देख रही है.
लोकसभा चुनाव में तेजस्वी मजबूत अवरोध हैं, इसलिए उनका हिसाब-किताब लगाने का उपाय किया गया है. लालू परिवार को रेलवे के एक मामले में अदालत का समन मिला है. मामला लालू जी के रेलमंत्री के रूप में कार्यकाल से जुड़ा हुआ है. लालू जी को अदालत बुलाए, जानकारी हासिल करे यह बात तो कुछ हद तक समझ में आ सकती है. तेजस्वी या राबड़ी जी को रेल के किसी मामले में जोड़ना किसी के भी समझ के बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement