पटना: इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी का दो दिवसीय सम्मेलन 31 मई से होगा. सम्मेलन में देश के लगभग 250 लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन होटल चाणक्या में आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एन.आर.विश्वास व सीएनएलयू के कुलपति डॉ ए.लक्ष्मीनाथ संयुक्त रूप से करेंगे.
आइजीआइएमएस परिसर में प्रेस को संबोधित करते हुए जानकारी आयोजन के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार व सचिव डॉ मनीष मंडल ने दी. डॉ मंडल ने बताया कि हाल के दिनों में पेट व लीवर संबंधित बीमारियां तेजी से बढ़ी हैं. सम्मेलन में डॉ मनीष गोयनका, डॉ एसपी सिंह, डॉ प्रवीण राज, डॉ अशोक कुमार, डॉ विनीता त्रिवेदी, डॉ प्रेम कुमार, डॉ प्रियारंजन, डॉ संजीव कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ अनंत कुमार सिंह, डॉ एस.एस.प्रसाद व डॉ अजीत गुप्ता समेत कई चिकित्सक अपनी बात रखेंगे.
इन विषयों पर होगी चर्चा
पहला दिन :
हेपेटाइटिस मरीजों के इलाज के पहले चिकित्सक कैसे खुद सुरक्षित रखें विषय पर विचार रखेंगे पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉ सरोज कांत सिन्हा.
हेपेटाइटिस सी व लीवर में जमे पस को बिना ऑपरेशन कैसे ठीक हो विषय पर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली के डॉ अनिल अरोड़ा रखेंगे विचार.
एडवांस इंडोस्कोपी एवं छोटी आंत से रक्त का बहाव होने पर इलाज कैसे हो. इस पर चर्चा करेंगे गोयनका, अपोलो के डॉ महेश.
दूसरा दिन :
कार्यशाला में एआइजी हैदराबाद से लाइव सजर्री दिखायी जायेगी. सजर्री में डॉ डी नागेश्वर रेड्डी, डॉ मनु टंडन एवं डॉ संदीप लकटकिया मौजूद रहेंगे.