27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिमन्यु हत्याकांड : हॉस्टल का गार्ड पप्पू गिरफ्तार, सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

पटना : फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के छात्र अभिमन्यु कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित हाॅस्टल के गार्ड पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. वह पटना सिटी कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस पहले से ही वहां […]

पटना : फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के छात्र अभिमन्यु कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपित हाॅस्टल के गार्ड पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है.
वह पटना सिटी कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस पहले से ही वहां मौजूद थी. वह जैसे ही कोर्ट के बाहर पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसे लेकर पटना आयी है. उससे पूछताछ की जा रही है.
हत्याकांड का राज खोलेगा पप्पू : अभिमन्यु को क्यों मारा गया, इसके बारे में जेल भेजी जा चुकी छात्रा ने जो कहानी बतायी थी, उस पर पुलिस को पूरी तरह से भरोसा नहीं है. इस मामले में सही जानकारी आनी बाकी है.
हत्या के सही कारणों को जानने के लिए अब पुलिस गार्ड पप्पू से पूछताछ करेगी. बता दें कि छात्रा ने यह कबूल किया था कि उसका पप्पू के साथ संबंध था. दोनाें जब एक साथ बाथरूम में थे तो अभिमन्यु ने देख लिया था. छात्रा का कहना था कि उसने ही अभिमन्यु का गला घोंट दिया था, लेकिन इस कहानी के बाद पप्पू के बयान का इंतजार है.
हॉस्टल गार्ड पप्पू की गिरफ्तारी के बाद स्कूल संचालक लक्की समेत अन्य की तलाश चल रही है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से पूछताछ के लिए छात्रा को रिमांड पर लिया जायेगा. इस कांड में सबसे ताज्जुब यह है कि अगर छात्रा अपना बयान बनावटी दे रही है तो क्यों? वह हत्या का आरोप अपने सिर पर क्यों ले रही है, जबकि कोई भी आरोपित अपने सहयोगियों को नाम लेते हैं या फिर आरोप को खारिज करते हैं. नाबालिग लड़की और हत्या जैसी घटना को अकेले अंजाम देना वह भी मासूम बच्चे का यह पुलिस के गले नहीं उतर रहा है.
हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी इस संबंध में अभी खुलकर नहीं बोल रहे हैं लेकिन इतना साफ है की आगे की जांच अभिमन्युकी हत्या के राज से परदा उठायेगी.
19 जुलाई को गिरफ्तारी की मांग को लेकर हुआ था धरना-प्रदर्शन : अभिमन्यु हत्याकांड को लेकर फतुहा में अभी माहौल गर्म है. 19 जुलाई को सांसद पप्पू यादव की अुगवाई में फतुहा में बंद बुलाया गया था. इस दौरान वहां पर सड़क जाम, प्रदर्शन के साथ जोरदार हंगामा किया गया था. जमकर मारपीट हुई थी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. जाप कार्यकर्ता सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे.
सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
फतुहा : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फतुहा के छात्र अभिमन्यु की हत्या और पुलिस की संदिग्ध जांच और हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोकसभा में मुद्दा उठाया और अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
उन्होंने बताया की बिहार में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल हो या कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय या बालिका सुधार गृह कहीं बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, अभिमन्यु हत्याकांड में जिस प्रकार से पुलिस ने विलंब से जांच शुरू की और अभियुक्तों को भागने का मौका दिया उससे फतुहा की जनता का पुलिस से विश्वास उठ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें