पटना: जनता दरबार में गुड़िया ने पति की हरकत से तंग आकर तलाक की गुहार लगायी. बताया कि उसका पति मारपीट करता है. दहेज नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है. गुड़िया मां के साथ जनता जनता दरबार आयी थी. गुड़िया की मां ने बताया कि बेटी की शादी मंदिरी के बिट्टू प्रसाद गुप्ता के साथ की. बिट्टू के परिवार वालों ने मंदिरी में मिठाई की दुकान होने की बात कही थी.
बाद में पता चला कि वह आइसक्रीम बेचने का काम करता है.अब दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है. पति के डर से वह ससुराल नहीं जाना जाहती है. जनता दरबार में समस्या सुन रहे एडीएम वीरेंद्र पासवान ने गुड़िया को वहां उपस्थित महिला काउंसेलर सरिता सजल के पास भेजा. महिला काउंसेलर ने गुड़िया की बात सुन कानूनी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी. सरिता सजल ने बताया कि गुड़िया के पति को बुला कर पहले उसे समझाया जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. घरेलू हिंसा से परेशान एक और महिला जनता दरबार पहुंच कर पति की ज्यादती के खिलाफ शिकायत की.
अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ नहीं : मो. शहिद जमाल को ढ़ाई साल बाद भी मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लाभ नहीं मिला. जनता दरबार में एडीएम से अपनी बात कही. बताया कि 21 मार्च, 2014 को मुख्यमंत्री सचिवालय में भी आवेदन दे चुके हैं. जमाल ने बताया कि वे ढ़ाई साल से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला. इसी तरह धनरूआ से आये शैलेंद्र कुमार ने गांव में बिना लाइसेंस की दवा बेचने की शिकायत की. एक्सपायरी दवा बेच कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की भी जानकारी दी.
जनता दरबार में 74 मामले : जनता दरबार में 74 मामले आये.अधिकतर मामले जमीन विवाद, दाखिल-खारिज, छात्रवृत्ति, सहायिका व सेविका से जुड़ी शिकायत, घरेलू हिंसा व इंदिरा आवास समते अन्य मामले से जुड़े रहे. सभी मामलों को संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया गया है. जनता दरबार में जिला कल्याण पदाधिकारी व महिला काउंसेलर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.