21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिमन्यु हत्याकांड : परिजनों को पुलिसिया जांच से उठा भरोसा

फतुहा : अभिमन्यु हत्याकांड के कारण फतुहा शहर पिछले 12 दिनों से सुलग रहा है. मृतक अभिमन्यु के परिजनों को पुलिसिया जांच से भरोसा उठ गया है. पुलिस पूरी तरह से इस हत्याकांड में समुचित पुलिस कार्रवाई करने में असफल साबित हुई है. जानकारों का कहना है की आरोपित छात्रा अकेले अभिमन्यु की हत्या नहीं […]

फतुहा : अभिमन्यु हत्याकांड के कारण फतुहा शहर पिछले 12 दिनों से सुलग रहा है. मृतक अभिमन्यु के परिजनों को पुलिसिया जांच से भरोसा उठ गया है. पुलिस पूरी तरह से इस हत्याकांड में समुचित पुलिस कार्रवाई करने में असफल साबित हुई है. जानकारों का कहना है की आरोपित छात्रा अकेले अभिमन्यु की हत्या नहीं कर सकती.
इस मामले से पर्दा तब तक नहीं हटेगा जब तक गार्ड पप्पू और स्कूल के भवन मालिक पुत्र लक्की सिंह गिरफ्तार नहीं होते. आखिर क्या कारण है की घटना के 12 दिन बाद भी स्कूल संचालक, गार्ड आदि की गिरफ्तारी करने में विफल साबित हुई है. परिजनों का तो यहां तक कहना है कि जांच टीम से एक क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को हटाये बिना सच सामने नहीं आ सकता है.
अभिमन्यु कांड में आरोपित छात्रा ने गार्ड पप्पू से अपने संबंध की बात स्वीकारी थी, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस मामले में एक अश्लील सीडी का भी जिक्र किया जा रहा है. इस सीडी में वे लोग हैं जो अक्सर उस हॉस्टल में आते-जाते थे. इसकी जानकारी गार्ड पप्पू को है. इसलिए पप्पू की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पायेगा.
परिजनों ने कहा, डीएसपी के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं
मृतक छात्र अभिमन्यु हत्याकांड के तह तक जाने के लिए जब प्रभात खबर की टीम शुकवार को मृतक अभिमन्यु घर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव पहुंची तो वहां मातमी सनाटा छाया था. घर के दालान में मृतक छात्र अभिमन्यु की मां बबीता देवी बैठी थी. बबीता देवी ने बताया की हमारे पुत्र अभिमन्यु की हत्या के बाद से पुलिस कार्रवाई करने की बजाय गुरुवार की देर रात से गांव वालों को परेशान कर रही है.
निर्दोष बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे को पुलिस गिरफ्तार कर के ले गयी है. एक दर्जन लोगों को जबरन घर से उठाकर ले गयी है. महिलाओं, लड़कियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया है. पुलिस ने साथ ले गये लोगों पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और पुलिस पर रोड़ेबाजी का आरोप लगाया है. वहीं मृतक के चाचा संतोष कुमार ने कहा की डीएसपी नामजद आरोपितों से मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा कर देना चाहते हैं. इसलिए इनके रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.
पथराव के मामले में प्राथमिकी, 25 को जेल
फतुहा. अभिमन्यु हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को जापलो के कार्यकर्ताओं की ओर से आहुत फतुहा बंद के दौरान के हुए पथराव व पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 69 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद तथा 150-200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद उपद्रवियों में से 25 नामजद उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जानेवाले में जापलो के नगर अध्यक्ष बबलू यादव भी शामिल हैं. विदित हो कि अभिमन्यु हत्याकांड में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए बीते गुरुवार को फतुहा बंद के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने फतुहा बाजार में जमकर उत्पात मचाया तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव कर पांच पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया था.
अभिमन्यु हत्याकांड के बाद बंद हो गयी हैं बोर्डिंग सेवाएं
फतुहा में वर्तमान दौर में संचालित करीब 25 स्कूलों में एक दर्जन स्कूल बतौर बोर्डिंग स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. अब ये केवल स्कूल चला रहे हैं. बोर्डिंग सेवाएं अभिमन्यु कांड के बाद अचानक बंद कर दी गयी हैं. मैदानी सर्वे के मुताबिक फतुहा के बोर्डिंग स्कूलों में कुल तीन सौ से चार सौ बच्चे थे. बेशक अब सारे बाेर्डिंग स्कूल बंद कर दिये गये हैं. बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया गया है. उनके अभिभावकों को जातीय और दूसरे आधार पर मैनेज कर लिया गया है. ताकि उनकी जानकारी लीक न हो. हालांकि कुछ ऐसे भी स्कूल थे जो सिर्फ बोर्डिंग थे, उनके अभिभावक नये सिरे से एडमिशन करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें