पटना: दीघा थाने की फेयर फील्ड कॉलोनी में रहनेवाले संत पॉल स्कूल के शिक्षक यूजीन जॉन उर्फ रंजन जॉन ने शनिवार की देर रात पत्नी अंजना उर्फ अंजू जॉन की सिर कुचल कर हत्या कर दी और फिर रविवार की सुबह गला काट कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है-मैंने ही अंजू की हत्या की है. मैं खुद भी आत्महत्या करने जा रहा हूं. घटना के पीछे पारिवारिक व संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. वहीं, अंजू के भाई व बहन ने रंजन के बहन व भगीना पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया है.
अंजू का शव बेड पर था, जबकि रंजन का शव दूसरे कमरे में पलंग से सटा था. अंजू की हत्या सलाई रेंच से की गयी थी, जबकि रंजन ने चाकू से गला व बायें हाथ की कलाई की नस काट ली थी. पुलिस ने उसके मकान नंबर 50/14 से सलाई रेंच व चाकू को बरामद कर लिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई नमूने लिये हैं.
रंजन के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा हिमांशु जॉन संत पॉल स्कूल में ही तीसरी कक्षा व दूसरा बेटा प्रियांशु जैन नर्सरी में पढ़ता है. पड़ोसियों ने बताया कि तीन-चार दिनों से पति-पत्नी में काफी झगड़ा हो रहा था. रंजन की मां बेरोनिका जॉन व बहन नूरीन को लेकर अक्सर उनमें झगड़ा होता था. कोतवाली के एएसपी विवेकानंद ने बताया कि शनिवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ था. शनिवार की शाम अंजू की बहन व भाई शिशु घोष उसके घर आये थे.
झगड़ा सलटाने की कोशिश भी की थी. दोनों में काफी तनाव था, इसलिए उनके बेटों को लेकर शिशु अपने घर चले गये. रविवार की सुबह शिशु फिर वहां पहुंचे, तो देखा कि अंजू की लाश बेड पर है व रंजन का कमरा बंद था. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची, तो पाया कि अंजू की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने कमरे को धक्का देकर खोला, तो अंदर रंजन की भी लाश पड़ी थी.
बाथरूम से पुलिस को खून से लथपथ चाकू के साथ सुसाइड नोट मिला. बाद में वह सलाई रेंच भी मिल, जिससे अंजू की हत्या की गयी थी. दीघा थानाध्यक्ष पीके झा ने बताया कि सुबह में रंजन ने मोबाइल फोन से परिजनों से बात भी की थी. पुलिस ने घर से उसका मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. सुसाइड नोट भी सुबह में ही लिखा गया प्रतीत होता है. वह किराने के सामान की परची पर लिख गया है.