Advertisement
पटना : वेंडिंग जोन में मिलेगी जगह, नहीं माने तो कार्रवाई
शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर निगम प्रशासन ने बनायी कार्ययोजना पटना : राजधानी में वेंडिंग जोन नहीं हैं. अब वेंडिंग जोन बनाये जायेंगे. ये जोन उन जगहों पर बनाये जायेंगे, जहां अभी अवैध रूप से दुकानें लगायी गयी हैं या वहां अवैध पार्किंग बनी हुई है. वहां से इन दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा. […]
शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने को लेकर निगम प्रशासन ने बनायी कार्ययोजना
पटना : राजधानी में वेंडिंग जोन नहीं हैं. अब वेंडिंग जोन बनाये जायेंगे. ये जोन उन जगहों पर बनाये जायेंगे, जहां अभी अवैध रूप से दुकानें लगायी गयी हैं या वहां अवैध पार्किंग बनी हुई है. वहां से इन दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा.
निगम की मंशा है कि पहले इन दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी जाये. इससे निगम सुप्रीम कोर्ट की उस गाइड लाइन का पालन कर रहा है, जिसमें कहा गया था कि अवैध रूप से दुकान लगाये लोगों को दुकान की जगह दिये बिना किसी भी कीमत पर बाजार में अतिक्रमण नहीं हटाया जाये. इसके अलावा हाल ही में पटना हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य योजना बना कर स्थानीय प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे. इस निर्देश पर निगम ने अतिक्रमण को हटाने के लिए हाल ही में अभियान भी चलाया, लेकिन उसका स्थायी असर दिखाई नहीं दे रहा है.
फिलहाल बाजार एवं पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के लिए निगम प्रशासन पूरा ग्राउंड तैयार कर रहा है. फीडबैक आया है कि अवैध दुकानदारों को रोजी रोटी से वंचित करने की अपेक्षा उन्हें विशेष जोन में जगह दी जाये, अगर इसके बाद भी वे पार्किंग या फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगा देते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाये. लिहाजा निगम ने एक रणनीति के तहत वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया है.
अतिक्रमण हटाने को लेकर क्या प्लानिंग है
वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, ताकि शहर के वेंडरों को जोन में शिफ्ट किया जा सके. वहीं, सड़कों व पार्किंगों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. ये दोनों प्रक्रियाएं साथ-साथ चलायी जा रही हैं. पहले चरण में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
अतिक्रमण हटता है और फिर दो घंटे में अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है. ऐसा क्यों?
यह बात सही है कि अतिक्रमण हटने के बाद भी दुबारा अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है. हालांकि दुबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसको लेकर स्थानीय थाना व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई कर रहे हैं. जल्द ही इसमें सुधार देखने को मिलेगा.
किन वेंडरों को वेंडिंग जोन में दी जायेगी जगह?
शहर के वेंडरों का सर्वे किया गया है. इन सभी वेंडरों को वेंडिंग जोन में जगह दी जायेगी. एक वेंडर को एक ही वेंडिंग जोन में जगह मिले. इसको लेकर चिप आधारित आई कार्ड मुहैया कराया जायेगा, ताकि वेंडिंग जोन में अनियमितता नहीं हो सके.
अवैध मीट बाजार खुलेआम चल रहा है. इसके लिए क्या योजना है?
मांस, मछली व मुर्गा दुकान खोलने से पहले निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लेकिन, बिना लाइसेंस के ऐसी दुकानें चल रही हैं. इसको लेकर सर्वे किया जा रहा है. सर्वे कार्य पूरा होने के बाद बिना लाइसेंस लिये दुकानों व खुले में मांस बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.
दुबारा अतिक्रमण होने पर क्या कार्रवाई की जायेगी?
अभी अतिक्रमणकारियों पर सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई की जा रही है. जब वेंडिंग जोन में जगह दे दी जायेगी, उसके बाद सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. शहर में किसी सड़क किनारे, खाली भूखंड और पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण हुआ, तो अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम व पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
वेंडिंग जोन
को लेकर प्रस्तावित स्थल
बांस घाट (काली मंदिर से पेट्रोल पंप तक), बोरिंग कैनाल रोड (संप हाउस के समीप), पुनाईचक देवी स्थान मंदिर के समीप, राजेंद्र नगर (वैशाली गोलंबर से मैकडॉवेल गोलंबर तक और मैकडॉवेल गोलंबर से प्रेमचंद गोलंबर तक), राजेंद्र नगर (ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के उत्तर), बोरिंग रोड एएन कॉलेज पानी टंकी के समीप, दारोगा राय पथ हड़ताली मोड़ के समीप, बोरिंग रोड चौराहे के समीप, बिंद टोली, पटना सिटी, बेगमपुर फ्लाईओवर के समीप, कंकड़बाग पावर हाउस के समीप, कंकड़बाग हाउसिंग बोर्ड की परती जमीन और अंटा घाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement