Advertisement
पटना : नाबालिगों के परिजनों ने लगाया गलत कार्रवाई करने का आरोप
स्मैक बेचने के आरोप में दो नाबालिग पकड़े गये गांधी मैदान के पास पकड़े गये थे दोनों बच्चे पटना : पटना पुलिस की कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है. दरअसल क्विक मोबाइल के जवान द्वारा दो नाबालिग लड़कों को रिजेंट सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है […]
स्मैक बेचने के आरोप में दो नाबालिग पकड़े गये
गांधी मैदान के पास पकड़े गये थे दोनों बच्चे
पटना : पटना पुलिस की कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गयी है. दरअसल क्विक मोबाइल के जवान द्वारा दो नाबालिग लड़कों को रिजेंट सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दाेनों स्मैक बेच रहे थे.
आरोपितों को गांधी मैदान में रखा गया है. इधर पकड़े गये लड़कों के परिजनों ने इस आरोप को झूठा बताया है. उनका कहना है कि उनके बच्चे सिनेमा देखने गये थे. पुलिस झूठा आरोप लगा रही है. यह मामला प्रभारी एसएसपी व सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के पास पहुंचा है. परिजनों की शिकायत पर सिटी एसपी खुद मामले की जांच कर रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज में स्मैक बेचने की नहीं हुई है पुष्टि : स्मैक बेचने के आरोप में पकड़े गये दोनों लड़कों के परिजनों द्वारा की गयी शिकायत के बाद सिटी एसपी ने खुद रिजेंट सिनेमा के पास लगे कैमरे को खंगाला है.
लेकिन, फुटेज में स्मैक बेचने की पुष्टि नहीं हुई है. पकड़े गये लड़कों के पास से स्मैक बरामद भी नहीं हुआ है. अब यह मामला क्विक मोबाइल के जवानों के खिलाफ जाता हुआ दिख रहा है, क्योंकि पटना पुलिस हाल के दिनों में थानेदारों परफर्जीवाड़े के आरोप में की गयी कार्रवाई को अगर नजीर मानती है तो क्विक मोबाइल जवान के दोषी पाये जाने पर कार्रवाई करेगी. ऐसे में क्विक मोबाइल जवानों की यह कार्रवाई उन्हीं पर भारी पड़ जायेगी.
क्या है मामला
दरअसल पीरबहोर थाने में तैनात क्विक मोबाइल अजित कुमार समेत दो जवान रिजेंट सिनेमा गांधी मैदान के पास मौजूद हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वहां पर दो लड़कों स्मैक बेच रहे थे. इस आरोप में दोनों को पकड़ा गया और गांधी मैदान पुलिस को सौंप दिया गया.
जब इस घटना की जानकारी दोनों लड़कों के घरवालों को हुई तो वह थाने पहुंचे और अपने बेटों को बेगुनाह बताया. थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो परिजन सिटी एसपी से मिले. सिटी एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक फुटेज में ऐसा कुछ दिखा नहीं है. सिटी एसपी खुद मामले की जांच कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement