Advertisement
पटना : नर्सिंग पेपर लीक होने की अफवाह, 3680 ने दी परीक्षा
आईजीआईएमएस : जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने की पुष्टि, सूचना को बताया गलत पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए स्टाफ नर्स की होने वाली परीक्षा के पेपर आउट होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की जांच की, यहां तक कि अस्पताल के जिस रूम में […]
आईजीआईएमएस : जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने की पुष्टि, सूचना को बताया गलत
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए स्टाफ नर्स की होने वाली परीक्षा के पेपर आउट होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की जांच की, यहां तक कि अस्पताल के जिस रूम में पेपर रखे गये थे और जहां से पेपर बनाये गये थे वहां भी जांच करायी गयी, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस सूचना को अफवाह बताया.
आईजीआईएमएस में 180 पदों पर स्टाफ नर्स की बहाली को लेकर रविवार को लिखित परीक्षा करायी गयी. कुछ लोगों ने आईजीआईएमएस के डायरेक्टर, डीन सहित कई आला अधिकारियों को अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर पेपर आउट होने की शिकायत भी की.
आईजीआईएमएस में स्टाफ नर्स के लिए कुल 180 पदों की बहाली विज्ञापन के माध्यम से निकाली गयी थी. इसमें करीब आठ हजार से अधिक आवेदन आये थे. शुक्रवार को पांच हजार छात्रों के आवेदन निरस्त कर दिये गये.
3680 नर्सिंग छात्रों ने लिखित परीक्षा दी. इसके लिए शहर में तीन सेंटर बनाये गये थे. इसमें एक सेंटर की जिम्मेदारी आईजीआईएमएस के प्रिंसिपल डॉ रणजीत गुहा और बाकी दोनों सेंटर पर अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी. आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि पेपर आउट होने की सूचना पूरी तरह से गलत है. सभी पेपर दिल्ली एम्स से आये थे. जिन लोगों ने
आरोप लगाया है उन्होंने 100 प्रश्न के आउट होने की बात कही. जबकिपेपर में सिर्फ 50 प्रश्न ही दिये गये थे. छात्रों को डेढ़ घंटे में 50 पेपर हल करने थे. 180 पद के लिए 3680 छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement