Advertisement
पटना : दस बूथों के समूह पर एक जागृत केंद्र बनायेगा छात्र जदयू
पटना : छात्र जदयू लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दस बूथ पर एक जागृत केंद्र का निर्माण करेगा. इसमें एक संयोजक सहित 11 सदस्यीय समिति रहेगी. जागृत केंद्र के संयोजकों का सम्मेलन 11 अक्तूबर को पटना में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित होगा. छात्र जदयू के प्रदेश कार्यसमिति […]
पटना : छात्र जदयू लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में दस बूथ पर एक जागृत केंद्र का निर्माण करेगा. इसमें एक संयोजक सहित 11 सदस्यीय समिति रहेगी.
जागृत केंद्र के संयोजकों का सम्मेलन 11 अक्तूबर को पटना में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित होगा. छात्र जदयू के प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन करते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि 18 से 25 वर्ष के नौजवानों में सबसे ज्यादा उर्जा होती है. इनकी संख्या 15.5 प्रतिशत है.
वे कोई भी परिवर्तन आसानी से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीति की शुरूआत छात्र राजनीति से की है.
साथ ही छात्र जदयू के प्रभारी प्रो रणवीर नंदन भी छात्र राजनीति की ही उपज है. उन्होंने निर्देश दिया कि गांव से लेकर शहर तक संगठन को मजबूत करें और हर बूथ पर अपना संगठन तैयार करें.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन ने आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में छात्र जदयू की बहुत बड़ी भूमिका है. सभी जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष विधानसभा सह प्रत्येक 10 बूथ पर एक जागृत केंद्र स्थापित करें. मुख्यमंत्री ने बिहार में प्रत्येक लड़कियों के लिए जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए 54,100 रुपये तक की राशि देने का निर्णय लिया है. इस विषय को छात्र जदयू के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement