बाढ़ : बाढ़ कोर्ट में गुरुवार को पेशी के दौरान बंदी और सुरक्षा गार्ड के बीच झड़प हो गयी. बंदी ने गार्ड को धमकाया. वहीं, गार्ड ने बंदी पर राइफल छीनकर भागने के प्रयास का आरोप लगाया हैै. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में बंदियों की पेशी के दौरान यह मामला सामने आया है. कोर्ट हाजत से हत्याकांड के तीन विचाराधीन बंदी मनीष कुमार, रजनीश कुमार तथा ललन सिंह सहित अन्य बंदियों को पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरे में कोर्ट की तरफ ले जा रहे थे. इसी दौरान बंदियों ने दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की.
वहीं, पुलिसकर्मी द्वारा सख्ती बरते जाने पर बंदी भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे. सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी मुकेश का आरोप है कि बंदियों ने पुलिसकर्मियों से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसे विफल कर दिया गया. बाद में पुलिसकर्मियों ने इस घटना की जानकारी कोर्ट हाजत के प्रभारी अखिलेश्वर राय को दी. बताया जाता है कि बंदियों पर बेलछी कैश लूट एवं दारोगा हत्याकांड का मुकदमा चल रहा है. इस संबंध में कोर्ट प्रभारी द्वारा कार्रवाई के लिए बाढ़ थाने में गुरुवार की शाम को आवेदन दिया गया. बाढ़ पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है. बहरहाल बाढ़ कोर्ट में सुरक्षा कर्मियों को धमकाने और हाथापाई करने के मामले से अन्य पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के संसाधनों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि 2017 में बाढ़ कोर्ट में दिनदहाड़े पेशी के लिए आये बंदी को अपराधियों ने सुरक्षा घेरे में गोलीबारी कर मौत के घाट उतार दिया था. इसमें दो बंदी जख्मी हो गये थे. इसके बाद बाढ़ कोर्ट में सुरक्षा को लेकर सैप जवानों को तैनात कियागया था. वहीं पूरे परिसर में सीसीटीवी लगाने की कार्रवाई चल रही है.