19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बदला ट्रांसफॉर्मर

पटना सिटी: छह जगह ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण लोगों को बिजली ही नहीं पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है. हालत यह है कि पानी के लिए लोग पूरी तरह से जेनेरेटर पर निर्भर हैं. विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के अधीन पांच व गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के गायघाट कार्यालय में एक […]

पटना सिटी: छह जगह ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण लोगों को बिजली ही नहीं पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है. हालत यह है कि पानी के लिए लोग पूरी तरह से जेनेरेटर पर निर्भर हैं. विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के अधीन पांच व गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के गायघाट कार्यालय में एक जगह पर ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है.

इस कारण करीब तीन दर्जन से अधिक मुहल्ले की बत्ती गुल है. वहीं जेनेरेटर संचालक लोगों की जरूरत का नाजायज फायदा उठाते हुए मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. चमडोरिया का ट्रांसफॉर्मर तीन दिनों से खराब होने के कारण यहां रविवार को पानी के टैंकर ने लोगों की प्यास बुझाई.

आधा दर्जन ट्रांसफॉर्मर जला
पावर सब स्टेशन मंगल तालाब के अधीन चमडोरिया मोड़ पर तीन दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर रविवार को भी नहीं बदला जा सका. हालांकि चौकशिकारपुर नाला पर जले ट्रांसफॉर्मर और मंसूरगंज नेहरू टोला मुहल्ले के ट्रांसफॉर्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जबकि नखास पिंड व गायघाट विद्युत कार्यालय के पथरी घाट मुहल्ले में जले ट्रांसफॉर्मर को सोमवार तक बदलने की बात कही जा रही है.

कटरा बाजार सब स्टेशन के कटरा मुहल्ले में जले ट्रांसफॉर्मर के उपभोक्ताओं का लोड बांट कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. विद्युत प्रमंडल पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह व गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता रिजवान अहमद ने कहा कि विभाग की ओर से रविवार को ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा दिया गया है.

भाड़े पर ला रहे जेनेरेटर
मदरसा गली, झाउगंज, पुआ गली समेत अन्य मुहल्ले में बिजली के कारण पानी संकट ङोल रहे लोगों ने रविवार को भाड़े पर जेनेरेटर ला कर अपनी प्यास बुझाई. वहीं चौकशिकारपुर नाला पर, जंगली प्रसाद लेन और उसके समीपवर्ती मुहल्ले, नखासपिंड समेत अन्य मुहल्लों में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें