Advertisement
पटना : बाइकर्स गैंग ने युवक को मारी गोली
जख्मी का हो रहा उपचार पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के पास बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने मंगलवार की दोपहर फिर उत्पात मचाया. बदमाशों ने बाइक से जा रहे 25 वर्षीय रोहित अग्रवाल को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. गोली युवक के पैर में लगी है. जख्मी को नालंदा मेडिकल […]
जख्मी का हो रहा उपचार
पटना सिटी : बाईपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के पास बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने मंगलवार की दोपहर फिर उत्पात मचाया. बदमाशों ने बाइक से जा रहे 25 वर्षीय रोहित अग्रवाल को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. गोली युवक के पैर में लगी है.
जख्मी को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार घायल युवक हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया था. पुलिस की मानें तो यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है.
बताया जाता है कि चौक थाना क्षेत्र के पुआ गली निवासी विनोद अग्रवाल का बेटा रोहित अग्रवाल दो साथियों के साथ बाइक से फोरलेन की ओर जा रहा था. दोपहर करीब डेढ़ बजे फोरलेन पर ही बाइक सवार युवकों ने घेराबंदी कर फायरिंग की. फायरिंग में एक गोली रोहित के पैर में लगी. सूचना पाकर मौके पर बाईपास थाने की पुलिस पहुंची.
इमरजेंसी में भर्ती रोहित ने बताया कि वह तीन-चार दोस्तों के साथ बाइक से फोरलेन की तरफ जा रहा था,उसी समय करमलीचक के पास दो बाइकों पर सवार युवकों ने ओवर टेक किया. इनमें एक बुलेट पर सवार था. बुलेट सवार युवक ने पिस्टल निकाल फायरिंग की, जिससे गोली उसके पैर में लगी.
जख्मी युवक ने बताया कि शराब पीने के मामले में वह जेल गया था. जेल में ही बंद दीपक ने धमकी दी थी, उसी के इशारे में सागर व भोलू ने घटना को अंजाम दिया है. जख्मी ने सागर व भोलू को नामित किया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement