फुलवारीशरीफ : सड़क पर पसरे बालू के कारण स्कूटी का चक्का फिसलने से शिक्षिका गिर गयी और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया, जबकि महिला के पति बाल-बाल बच गये.
स्थानीय लोग जख्मी महिला को पारस हाॅस्पिटल ले गये जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह हादसा मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब बेऊर मोड़ के पास हुआ. जानकारी के अनुसार जक्कनपुर की पायोनियर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र कुमार राय पत्नी इंदु कुमारी(32) को स्कूटी पर बैठा कर एयरपोर्ट जा रहे थे
पेशे से इन्कम टैक्स वकील धीरेंद्र को किसी काम से पुणे हवाई जहाज से जाना था. स्कूटी सवार जैसे ही बेऊर मोड़ के पास पहुंचे सड़क पर गिरे हुए बालू के कारण स्कूटी का चक्का फिसल गया. चक्का फिसलते ही ही इंदु देवी गिर गयीं और पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. खून से लथपथ शिक्षिका को लोग पारस हाॅस्पिटल ले गये जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. मृतका बख्तियारपुर के काला दियारा में एक स्कूल में शिक्षिका थीं. वे प्रतिदिन स्कूटी से पटना जंक्शन तक जातीं और स्कूटी को स्टैंड में पार्क कर ट्रेन से बख्तियारपुर ड्यूटी करने जाती थीं.
मृतका को 13 साल की बेटी खुशी राय और 7 साल का बेटा अभिराज शिवम है. बेटी सातवीं क्लास की छात्रा है, जबकि बेटा चौथी क्लास का छात्र. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है.