पटना: केंद्र से पैसा नहीं मिलने के बावजूद जल संसाधन विभाग ने सूबे के सभी तटबंधों की मरम्मत कर ली है. 15 जून तक राज्य में मॉनसून आने की संभावना है.
बरसात के मौसम में अक्तूबर तक विभाग राज्य के विभिन्न जिलों में बने तटबंधों की विशेष चौकसी करेगा. विभाग का दावा है कि इस बार बरसात में सभी तटबंध सुरक्षित रहेंगे.
बाढ़ पूर्व तटबंध मरम्मत, सुदृढ़ीकरण व ऊंचीकरण से जुड़ी योजनाओं का काम पूरा कर लिया गया है. 15 जून के बाद मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रवार निगरानी रखेंगे.