21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नौसिखिये अपराधी भी वसूल रहे ‘गुंडा टैक्स’

हांफ रही पुलिस. रंगदारी का ट्रेंड शहर से होते हुए कस्बों और छोटे बाजारों तक पहुंचा पटना : पटना के कुंदन सिंह, दुर्गेश शर्मा, बिंदू सिंह सरीखे हार्डकोर क्रिमिनल अब नये अपराधियों के लिए रोल मॉडल साबित हो रहे हैं. ‘गुंडा टैक्स’ वसूलने का ट्रेंड अब छोटे कस्बों तक पहुंच गया है. व्यवसायियों से फोन […]

हांफ रही पुलिस. रंगदारी का ट्रेंड शहर से होते हुए कस्बों और छोटे बाजारों तक पहुंचा
पटना : पटना के कुंदन सिंह, दुर्गेश शर्मा, बिंदू सिंह सरीखे हार्डकोर क्रिमिनल अब नये अपराधियों के लिए रोल मॉडल साबित हो रहे हैं. ‘गुंडा टैक्स’ वसूलने का ट्रेंड अब छोटे कस्बों तक पहुंच गया है. व्यवसायियों से फोन पर धमकी और फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस को सकते में डाल दिया है.
एक तरफ पुलिस नौबतपुर, बिहटा, दानापुर, मसौढ़ी, विक्रम, पाली, बाढ़ मोकामा, बख्तियारपुर जैसे इलाके में सक्रिय अपराधियों का हिट लिस्ट तैयार कर रही है तो दूसरी तरफ इन सबसे बेखबर अपराधी गैंग रंगदारी मांगने और फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे.
पटना के आसपास के इलाकों में इनकी है धाक : बिहटा, दानापुर, मसौढ़ी, नौबतपुर समेत पूरे बेल्ट में रंजीत चौधरी, मनोज सिंह, माणिक जैसे अपराधियों का गैंग सक्रिय है. पुलिस ने रंजीत चौधरी गैंग के पवन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है लेकिन बाहर मौजूद इनके गुर्गे गुंडा टैक्स वसूली में कमी नहीं आने दे रहे. जेल से ही धमकी दी जा रही है.
इसके बाद भी अगर रंगदारी नहीं मिली तो फायरिंग होना तय है. रविवार को दानापुर के मैनपुरा चौक में भी इसी तरह की वारदात हुई है. कपड़ा व्यवसायी सोनू से तीन दिन पहले रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं मिली तो गुर्गों ने फायरिंग कर दी.
फरवरी 2018 में सिर्फ बिहटा में मांगी गयी थी 10 व्यवसायियों से रंगदारी कोचिंग संचालक अविनाश कुमार सिंह को फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी की डिमांड बिहटा थाना क्षेत्र के बसौड़ा के रहने वाले अमित सिंह के नाम से मांगी गयी थी.
दिन के करीब दो बजे बिहटा के राघोपुर स्थित अनिल प्लाई के मालिक अनिल कुमार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी.
गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक निशु उर्फ निशांत कुमार को वाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी.
बिहटा गुलटेरा बाजार में स्थित शिक्षा एकेडमी के संचालक डुमरी निवासी अविनाश कुमार सिंह से रंगदारी मांगी गयी.बिहटा के सब्जी बाजार स्थित रविशंकर ज्वेलर्स के मालिक रविशंकर सोनी उर्फ लुट्टू सोनीसे पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.
अपराधियों के पास पहुंची एके 47 राइफल
पटना जिला के अपराधियों के पास भी एके 47 राइफल पहुंच चुकी है. पटना में एके 47 राइफल से मर्डर होने के बाद इस बात खुलासा हो चुका है कि अपराधियाें ने इसी हथियार से घटना को अंजाम दिया था. लेकिन इसके बावजूद उन हथियारों को बरामद नहीं किया जा सका है.
ये हथियार कहां से पटना जिला के अपराधियों के पास आ रहे है यह भी सोचनीय है. कुछ ऐसे मामले सामने आये, जिसमें अपराधियों ने एके 47 हथियार का इस्तेमाल किया. आमतौर पर यह हथियार केवल पुलिस या सेना के पास ही होती है. आम लोगों के बीच एके 47 राइफल की सप्लाई या लाइसेंस भी प्रदान नहीं किया जाता है.
गौरीचक इलाके में 2004 में पटना पुलिस ने दो एके 47 राइफल भी बरामद की थी. इसके साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. उस समय पटना के एसएसपी नैय्यर हसनैन खां थे अौर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से उक्त हथियार जमा किये गये थे.
फतुहा थाने के जेठुली इलाके में मुन्ना सिंह ने अपने साथियों के साथ मिल कर लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या कर दी थी. इस घटना में भी दो एके 47 राइफल के इस्तेमाल होने की बात सामने आयी थी. बृजनाथी सिंह हत्याकांड के आरोपित मुन्ना सिंह व अन्य को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. लेकिन फिर भी उन लोगों से एके 47 हथियार बरामद नहीं कर पायी.
इसके अलावा बिहटा के मनोज सिंह गिरोह के पास भी एके 47 है. इसकी पुष्टि बाढ़ कोर्ट में गुड्डु सिंह मर्डर केस के आरोपित मोनू सिंह ने की थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसकी एके 47 राइफल मनोज सिंह के पास ही है. आपसी विवाद में मोनू सिंह ने गुड्डु सिंह का मर्डर कर दिया था. इतना ही बिहटा के रंजीत चौधरी के पास भी एके 47 राइफल होने की चर्चा थी.
हाल में ही गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद में पूर्व डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप की हत्या में भी एके 47 हथियार के प्रयोग की बात सामने आयी थी. हालांकि यह पूरी तरह पुष्ट नहीं हो पाया था लेकिन यह स्पष्ट था कि दीना गोप का मर्डर अत्याधुनिक हथियार से किया गया था. फिलहाल इस कांड के मुख्य नामजद आरोपित फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें