Advertisement
आर ब्लॉक फ्लाईओवर, अगले वर्ष नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद
बीते माह से काम शुरू मई, 2017 से था बंद पटना : आर ब्लॉक फ्लाईओवर के निर्माण में एक माह में तेजी आयेगी. पाइलिंग व पिलरिंग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. अब सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सेंटरिंग का काम शुरू हो चुका है. आर ब्लॉक […]
बीते माह से काम शुरू मई, 2017 से था बंद
पटना : आर ब्लॉक फ्लाईओवर के निर्माण में एक माह में तेजी आयेगी. पाइलिंग व पिलरिंग का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. अब सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सेंटरिंग का काम शुरू हो चुका है.
आर ब्लॉक के पास रोटरी बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा वीरचंद पटेल पथ के तरफ फ्लैंक के निर्माण का काम भी फिर से शुरू किया जा रहा है.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि लगातार डिजाइन में बदलाव के बाद अब सब कुछ पटरी पर आ चुका है. इससे काम में तेजी आयेगी. अब इसकी संभावना है कि लगभग एक वर्ष की देरी के बाद अगले वर्ष नवंबर तक फ्लाईओवर का काम पूरा कर लिया जायेगा.
कई बार हुआ बदलाव : आर ब्लॉक फ्लाईओवर के डिजाइन को लेकर कई बार बदलाव किये गये हैं. पुल की डिजाइन आईआईटी दिल्ली ने तैयार किया था.
इसके बाद काम की शुरुआत हुई. इसके बाद पिलर की मोटाई को लेकर सवाल उठ गया था. पिलरों की क्षमता को लेकर एक बार फिर से जांच की गयी. उस समय बताया गया कि डिजाइन के अनुसार ऊपर का स्ट्रक्चर भारी हो रहा है.
फिर डिजाइन को आईआईटी खड़गपुर के पास भेजा गया. फिर वहां से भी मामला स्पष्ट नहीं होने के बाद पुल का निर्माण रुक गया. इसके बाद पुल निर्माण निगम ने आईआईटी मुंबई को डिजाइन भेजा. फिर वहां पूरे स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद आगे के काम की स्वीकृति मिली. पुल का काम बीते वर्ष मई में बंद किया गया था. जिसे बीते दो माह से शुरू किया गया है.
लोगों को होती है परेशानी : प्रोजेक्ट वर्क रुकने के कारण बीते दो वर्षों से आर ब्लॉक-जीपीओ मार्ग को घेर कर रखा गया है. इससे आधा से अधिक सड़क की बैरिकेडिंग की गयी है. इस कारण हर दिन पीकऑवर में जाम की समस्या बन जाती है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement