पटना : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने आज बिहार बंद बुलाया है. पार्टी के आह्वान पर बिहार बंद का असर दिखने लगा है़ राज्य के विभिन्न हिस्सों में पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदर्शन कर बिहार बंद को सफल बनाने में लगे है़ पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आये हैं. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में जाप कार्यकर्ताओं ने सरेआम गुंडागर्दी की़ कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले और जमकर हंगामा मचाया.
बिहार बंद को लेकर कई जगह रेल यातायात प्रभावित है तो वहीं, सड़क यातायात को भी कार्यकर्ताओं ने बाधित किया है़ पार्टी के संयोजक और सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग बिहार की जनता का हक है.
बिहार बंद के दौरान पटना की सड़कों पर भी जाप के कार्यकर्ता उतर आये हैं. जाप कार्यकर्ताओं ने हाजीपुर में बिहार बंद के दौरान सड़क जाम कर दिया. गंगा ब्रिज थाना के गरदनीया चौक जाम किए जाने के कारण महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और सेतु की ओर आने-जाने मार्ग पर परिचालन ठप है. पार्टी के आह्वान पर सिकड़िया मोड़ के पास बंद समर्थकों ने टायर जलाकर आगजनी की और सड़क जाम किया.
जाप के युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने भी जाम किया. गया में विशेष दर्जा देने की मांग करते हुए शहर के सिकड़िया मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आरा में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और स्टेशन रोड को त्रिभुवानी मोड़ के पास जाम कर दिया. बिहार के अन्य हिस्सों से भी बंद को लेकर जाम और प्रदर्शन की खबर है.
-पटनासिटी में जाप कार्यकर्तोओं ने NH-30 जाम किया जिससे गया-मसौढ़ी रोड में अवागमन बाधित हो गया है.
-पटना में जाप कार्यकर्तोओं ने सगुना मोड़ को जाम कर आगजनी की है और हंगामा प्रदर्शन कर रहे है़ वहीं, जेपी गोलंबर पर बस में तोड़फोड़ की गई है और दुकानों को लाठी के बल पर बंद कराया गया है.
-गया जिले में जाप कार्यकर्ताओं ने शहर की दुकानों को बंद कराया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर यातायात बाधित किया.
-वैशाली जिले में जाप कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु को जाम कर दिया.
-भोजपुर जिले में कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर सड़क जाम किया.
-जहानाबाद जिले में NH-83 और NH- 110 को जाम किया.