Advertisement
पीएमसीएच : एक सप्ताह में होगी कैंसर की सिकाई
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि यहां अगले एक सप्ताह के अंदर कोबॉल्ट मशीन से कैंसर की सिकाई शुरू कर दी जायेगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार को मशीन का ट्रायल भी […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने आ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि यहां अगले एक सप्ताह के अंदर कोबॉल्ट मशीन से कैंसर की सिकाई शुरू कर दी जायेगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार को मशीन का ट्रायल भी किया गया है, जो पूरी तरह से सफल रही. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीएन पंडित ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कोबॉल्ट मशीन से कैंसर की सिकाई शुरू कर दी जायेगी.
यहां सिकाई की सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगी. ऐसे में अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले चार साल से पीएमसीएच में कोबॉल्ट मशीन खराब हो जाने के कारण कैंसर की सिकाई बंद हो गयी थी. नतीजा मरीजों को बाहर महंगे दरों पर सिकाई करानी पड़ती थी. वहीं दूसरी ओर आईजीआईएमएस में एक कैंसर मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने
पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लाचार मरीज को उसके परिजनों ने कंधे पर लेकर अस्पताल के कैंसर रोग विभाग तक लेकर
गये. परिजनों का आरोप है कि वह स्ट्रेचर के लिए कई वार्ड ब्वॉय व कर्मचारियों से गुहार लगायी लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला, नतीजा कंधे पर मरीज को उठाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement