Advertisement
पटना : धूमधाम से मनाया गया रामविलास का जन्मदिन
पटना : केंद्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान का 72वां जन्मदिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पासवान ने 72 पौंड (32.65 किलो) का केक काटा. पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने सबसे पहले उन्हें केक खिलाकर बधाई दी. पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार […]
पटना : केंद्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान का 72वां जन्मदिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पासवान ने 72 पौंड (32.65 किलो) का केक काटा. पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने सबसे पहले उन्हें केक खिलाकर बधाई दी.
पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान के अलावा छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी उन्हें केक खिलाया. इस मौके पर पासवान ने कहा कि देश में आज ऐसी सरकार है, जो गरीबों के बारे में सोचती है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है. अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य उसी को ध्यान में रखकर बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, केशव सिंह, सूरजभान, बीणा देवी, राजू तिवारी, विनय सिंह, कन्हैया सिंह, सुनील पांडेय, हुलास पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement