Advertisement
पटना : कम समय में निर्माण नहीं था संभव, इसलिए बढ़ी अवधि
बिहार बार कौंसिल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और बीसीआई के मेंबर के चुनाव आठ को दिल्ली में होंगे पटना : बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों एवं बीसीआई के प्रतिनिधि सदस्यों का चुनाव आगामी आठ जुलाई को बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली में होगा. इस संबंध में गुरुवार को बीसीआई […]
बिहार बार कौंसिल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और बीसीआई के मेंबर के चुनाव आठ को दिल्ली में होंगे
पटना : बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों एवं बीसीआई के प्रतिनिधि सदस्यों का चुनाव आगामी आठ जुलाई को बार काउंसिल ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली में होगा.
इस संबंध में गुरुवार को बीसीआई की ओर से विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. बिहार राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवं बीसीआई के प्रतिनिधि के लिए सात जुलाई को सुबह 10 बजे से पांच बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच शाम 5.15 से 5.30 बजे तक होगी. उसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित होगी. 8 जुलाई की सुबह 10:30 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है.
इसके बाद 11:00 बजे सबसे पहले बार काउंसिल आॅफ इंडिया के प्रतिनिधि के एक पद के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. उसके बाद 11:30 बजे इस पद पर हुए चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
बिहार राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के पदों के लिए दोपहर 12:30 बजे वोट किये जायेंगे. परिणाम उसी दिन दोपहर 1:45 बजे घोषित कर दिया जायेगा. बीसीआई के प्रतिनिधि सदस्यों का चुनाव बीसीआई एवं बिहार राज्य बार काउंसिल के सचिव की देख-रेख में कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement