28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ओबीसी की नियुक्तियों का आंकड़ा जुटा रही सरकार

पटना : सरकार ओबीसी की नियुक्तियों से संबंधित आंकड़े जुटा रही है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने फरवरी में विभिन्न विभागों को पत्र (पत्रांक 2142) जारी किया था. इस पत्र पर अमल करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने आंतरिक स्तर पर पत्राचार शुरू कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागवार जानकारी मांगी है. […]

पटना : सरकार ओबीसी की नियुक्तियों से संबंधित आंकड़े जुटा रही है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने फरवरी में विभिन्न विभागों को पत्र (पत्रांक 2142) जारी किया था. इस पत्र पर अमल करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने आंतरिक स्तर पर पत्राचार शुरू कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागवार जानकारी मांगी है.
सभी विभागों से तीन वित्तीय वर्ष में राज्य के ओबीसी अभ्यर्थियों की विभाग में की गयी नियुक्ति से संबंधित आंकड़े निर्धारित प्रारूप पर देने के निर्देश दिये हैं. विभागों को 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 में ओबीसी के कितने लोगों को कहां-कहां और किस पद पर नियुक्त किया गया है, यह जानकारी देनी है.
सामान्य प्रशासन के पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राज्य ने शिक्षा विभाग के सभी निदेशालय, राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम, राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, बिहार राज्य मदरसा बोर्ड को पत्र जारी किया है.
पत्र के अनुपालन में लग गये चार महीने
सामान्य प्रशासन द्वारा जारी पत्र निदेशक (प्रशासन ) सह अपर सचिव को 13 फरवरी को प्राप्त हो गया था. कई महीनों तक यह फाइलों में दबा रहा. चार महीने के बाद निदेशक प्रशासन के कार्यालय को इसके अनुपालन की चिंता जगी. 13 जून 18 को निदेशक प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सभी निदेशालय , निगम और बोर्ड को पत्र जारी किया. पत्र में यह अनुरोध किया गया है कि वांछित सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें