Advertisement
राज्य की बात रखने को अब तक साथ नहीं आये पंचायत प्रतिनिधि
15वें वित्त आयोग की बैठक से पूर्व अब तक नहीं की एक-दूसरे के साथ चर्चा पटना : पंचायती राज संस्थाओं के 16 प्रतिनिधियों को 15वें वित्त आयोग के सामने जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के बीच फंड बंटवारे आदि का प्रस्ताव रखना है. वित्त आयोग 10 जुलाई काे अपराह्न चार बजे मुख्य सचिवालय […]
15वें वित्त आयोग की बैठक से पूर्व अब तक नहीं की एक-दूसरे के साथ चर्चा
पटना : पंचायती राज संस्थाओं के 16 प्रतिनिधियों को 15वें वित्त आयोग के सामने जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत के बीच फंड बंटवारे आदि का प्रस्ताव रखना है. वित्त आयोग 10 जुलाई काे अपराह्न चार बजे मुख्य सचिवालय सभागार पटना में बैठक करेगा. पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर शासन में बैठे अधिकारियों तक में तालमेल नहीं बना है.
कई प्रतिनिधियों को सूचना तक नहीं मिली है. वित्त आयोग पंचायती राज संस्थाओं के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंथन करेगा. छह जिला परिषद अध्यक्ष, पांच प्रमुख और पांच मुखिया बजट आवंटन आदि को लेकर अपनी-अपनी बात रखेंगे. कई प्रतिनिधि इस बैठक को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आपस में तालमेल नहीं कर रहे हैं.
वहीं, कुछ प्रतिनिधियों का कहना है कि उनको आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं मिली है. बिहारशरीफ की जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी का कहना है कि वह प्रयासरत हैं कि वित्त आयोग की बैठक से पहले प्रतिनिधि आपस में एक बैठक कर लें. ऐसा करने से पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से आयोग के सामने रखा जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement