Advertisement
पटना : कुम्हरार विधायक के फ्लैट से लाखों की चोरी
नौकर हिरासत में एफएसएल ने लिया जांच सैंपल पटना : कुम्हरार विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा के निजी आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर सरस्वती लेन में मौजूद राम विलास इन्क्लेव अपार्टमेंट में विधायक के फ्लैट संख्या 101 में चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़कर […]
नौकर हिरासत में एफएसएल ने लिया जांच सैंपल
पटना : कुम्हरार विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा के निजी आवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर सरस्वती लेन में मौजूद राम विलास इन्क्लेव अपार्टमेंट में विधायक के फ्लैट संख्या 101 में चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया.
इस दौरान चोरों ने फ्लैट का चप्पा-चप्पा छान मारा. कमरे में मौजूद बॉक्स, अलमारी काे खंगाल दिया. कितने की चोरी हुई है, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं दी गयी है, लेकिन विधायक ने इतना बताया है कि कमरे में मौजूद कीमती साड़ियां अन्य कपड़े व सामान चोर ले गये हैं.
घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस, टाउन डीएसपी, सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है. इस मामले में पुलिस नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
विधायक अरुण कुमार सिन्हा अपने परिवार के साथ छज्जुबाग के सरकारी आवास में रहते हैं. लोहानीपुर के निजी फ्लैट में उनका ऑफिस है. यहां पर एक कर्मचारी हैं मनीष, जो रोज सुबह फ्लैट का ताला खोलते हैं.
रविवार की सुबह करीब नौ बजे मनीष जब ताला खोलने पहुंचे तो मेन दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था. उन्होंने तत्काल विधायक को फोन करके इसकी जानकारी दी. विधायक रविवार सुबह ही राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से लौटे थे. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और खुद भी पहुंचे.
पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि फ्लैट में लगा सीसीटीवी कई दिनों से खराब था. शक है कि इसकी जानकारी किसी तरह से चोरों को मिली थी. इसके बाद ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर विधायक के एक नौकर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया था. मौके पर पहुंची टीम ने जांच सैंपल लिये हैं. काफी देर तक चली जांच के दौरान फिंगर प्रिंट लिया गया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी किया है. हालांकि सीसीटीवी खराब होने से पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement