Advertisement
बीपीएससी 63वीं की परीक्षा : करेंट अफेयर्स के सवालों ने उलझाया
बीपीएससी 63वीं की परीक्षा : उत्तर के लिए पांचवें ऑप्शन ‘ई’ ने भी किया कन्फ्यूज पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि करेंट अफेयर्स के सवाल ने काफी परेशान किया. सवाल काफी टफ थे. वहीं उत्तर देने के लिए अब […]
बीपीएससी 63वीं की परीक्षा : उत्तर के लिए पांचवें ऑप्शन ‘ई’ ने भी किया कन्फ्यूज
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि करेंट अफेयर्स के सवाल ने काफी परेशान किया. सवाल काफी टफ थे. वहीं उत्तर देने के लिए अब तक चार ऑप्शन हुआ करते थे, लेकिन इस बार पांचवां ऑप्शन ‘ई’ भी दिया गया. इस वजह से भी छात्र काफी कन्फ्यूज रहे. हालांकि ओवरऑल प्रश्न पत्र एवरेज ही रहा.
परीक्षा के दौरान केंद्रों पर अभ्यर्थियों को कोई विशेष परेशानी नहीं हुई. न ही कहीं से कोई पेपर लीक या पेपर वायरल होने की अफवाह मिली. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
परीक्षा दोपहर बारह बजे से आयोजित की गयी थी. अभ्यर्थी ग्यारह बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे. परीक्षा हॉल में काफी सख्ती थी. कुल 150 प्रश्नों के जवाब छात्रों को देने थे और ये प्रश्न 150 अंकों के थे. इसमें मैथ, साइंस, भूगोल, इतिहास व करेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे गये थे. बिहार से भी कई तरह के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये थे.
एक्सपर्ट व्यू : 97 अंक पर हो सकता है सेलेक्शन
प्रतियोगी परीक्षाओं के एक्सपर्ट समीर कुमार ने बताया कि सामान्य अध्ययन के अंतर्गत विभिन्न विषयों से परंपरागत संतुलित संख्या में प्रश्न पूछे गये. सभी विषयों में 59वीं से 62वीं बीपीएससी में पूछे गये प्रश्नों की तुलना में आसान प्रश्न थे.
150 प्रश्नों में बिहार से संबंधित 24 प्रश्न पूछे गये थे. मूल रिक्त पदों का 10 गुणा रिजल्ट देने पर जेनरल का कट ऑफ 97 अंक हो सकता है. विज्ञान के अंतर्गत सामान्य जीवन में उपयोगिता से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे. मेंटल एबिलिटी के अधीन सिर्फ हाईस्कूल स्तर के अंक गणित से प्रश्न पूछे गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement