खगौल : थाना क्षेत्र के लेखनगर में स्थित विरासत विला अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 205 में चोरों ने सहायक नर्सिंग अधिकारी के बंद फ्लैट का ताला तोड़ कर पांच लाख के जेवरात व 20 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पहुंचे. इस संबंध में सहायक नर्सिंग अधिकारी इबलिन बारला ने थाने में चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मैं रेलवे के सेंट्रल सुपरस्पेसलिस्ट अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत हूं.
रोज की तरह मैं व मेरे पति बसिन नश्कर फ्लैट में ताला बंद कर ड्यूटी करने चले गये. मेरे पति निजी स्कूल में शिक्षक हैं.दोपहर में दो बजे जब वे वापस फ्लैट पर आये, तो देखा कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा का लॉक टूटा हुआ है. अनहोनी की आशंका हुई. अंदर कमरे में गये, तो देखा की दोनों अलमारियां टूटी हैं. सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. लॉकर में रखे लगभग पांच लाख के जेवरात सहित 20 हजार नकद गायब थे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 अप्रैल को बेटी शालिनी की शादी हुई है.