पुलिस कर रही छानबीन आत्महत्या का मामला दर्ज
Advertisement
व्यवसायी ने कट्टे से खुद मारी गोली
पुलिस कर रही छानबीन आत्महत्या का मामला दर्ज पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट स्थित पहलवान मार्केट में ऑफिस चलाने वाले ट्रांसपोर्टर 55 वर्षीय कृष्णा प्रसाद ने शनिवार की सुबह अपने कार्यालय में देशी कट्टे से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों का कहना है कि कारोबार […]
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट स्थित पहलवान मार्केट में ऑफिस चलाने वाले ट्रांसपोर्टर 55 वर्षीय कृष्णा प्रसाद ने शनिवार की सुबह अपने कार्यालय में देशी कट्टे से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों का कहना है कि कारोबार में लगातार हो रहे घाटा व कर्ज की स्थिति में वे तनाव में चल रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टा बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव कुर्सी के समीप औंधे पड़ा है. सिर फट चुका है. पूरे कमरे में खून फैला है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कर्मचारी कमलेश ने पुलिस को बताया कि सुबह में मालिक कृष्णा प्रसाद ऑफिस आये थे. कर्मचारी को चाय लाने के लिए ऑफिस से बाहर भेजा. थोड़ी देर बाद वह चाय लेकर आया तो देखा कि मालिक का शव पड़ा है. इसके बाद शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
छोटे बेटे को किया था फोन
परिजनों ने बताया कि आत्महत्या से पहले छोटे बेटे रोहित कुमार को सुबह लगभग सवा आठ बजे फोन कर कहा कि पंद्रह हजार रुपये व कुछ सामान है. मुंशी को दे दिया है. आकर ले जाओ. इसका मुझे अब कोई काम नहीं है. बेटा रोहित ने बताया कि कारोबार में घाटा होने की वजह से पिता तनाव में थे. परिजनों ने बताया कि इनकी दो पुत्रियों में एक हांगकांग व दूसरी पेरिस में रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement