पुलिस में शिकायत करने पर दी थी जान से मारने की धमकी
Advertisement
महिला को अकेला पाकर किया दुष्कर्म, दो आरोपित
पुलिस में शिकायत करने पर दी थी जान से मारने की धमकी पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन बच्चों की मां ने पड़ोस के दो लोगों पर घर में घुस कर दुष्कर्म करने व जान से मारने धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला […]
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन बच्चों की मां ने पड़ोस के दो लोगों पर घर में घुस कर दुष्कर्म करने व जान से मारने धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है. वहीं, शनिवार को पीड़ित महिला की चिकित्सकीय जांच श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में करायी गयी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने दिये आवेदन में कहा है कि घर में वह बच्चों ने साथ अकेली थी. पति भी घर से बाहर थे.
ऐसे में दोपहर दो बजे घर में घर में बच्चों के साथ अकेला होने की जानकारी पाकर बसंत महतो व अशोक कुमार आ गये. इन लोगों ने बच्चों व मुझे अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया. फिर मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस कर गलत कार्य को अंजाम दिया. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उसने घटना का विरोध किया, तो इन लोगों ने मारपीट करते हुए धमकी दी कि किसी को जानकारी दी तो जान मार देंगे.
हालांकि, बाद में महिला ने इसकी शिकायत थाना में की. पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच- पड़ताल की जा रही है.
घर में घुस कर लड़की से रेप की कोशिश, केस दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement