Advertisement
पटना : शोध केंद्र के रूप में विकसित होगा सीताराम आश्रम
अमेरिका से आ रहे स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज पटना : स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज जो 1950-60 के दशक में अमेरिका चले गये थे, अब जल्द ही बिहटा स्थित सीताराम आश्रम में उपलब्ध होंगे. साथ ही आश्रम को स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़ी सामग्रियों व शोध का केंद्र बनाने की […]
अमेरिका से आ रहे स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज
पटना : स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज जो 1950-60 के दशक में अमेरिका चले गये थे, अब जल्द ही बिहटा स्थित सीताराम आश्रम में उपलब्ध होंगे. साथ ही आश्रम को स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़ी सामग्रियों व शोध का केंद्र बनाने की योजना है.
सीताराम ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि अमेरिका गये दस्तावेजों को करीब 60 वर्ष तक वहां की वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर वाल्टर हाउजर ने संरक्षित व सुरक्षित कर शोध किया है. अब इन दस्तावेजों को आश्रम लाया जा रहा है जिसमें कैलाश चंद्र झा व सीताराम ट्रस्ट के सचिव डॉ सत्यजीत कुमार सिंह की प्रमुख भूमिका है.
प्रो हाउजर के शिष्य प्रो वेंडी सेंगर व प्रो विलियम आर पिंच की मौजूदगी में आश्रम के प्रतिनिधियों को दस्तावेज सौंपे जायेंगे. अमेरिका से आयी शोध सामग्रियों को सार्वजनिक कर प्रकाशन करने की भी योजना है.
दस्तावेजों के संरक्षण को डिजिटलाइजेशन पर ध्यान
ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़े इन दस्तावेजों को अधिकतम पांच से दस वर्ष तक संभाल कर रखा जा सकता है. भावी पीढ़ी के लिए दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन व संरक्षण बड़ी चुनौती है. अत: दस्तावेजों के डिजिटलाइजेशन में राज्य सरकार से सहयोग की अपेक्षा है. साथ ही कहा गया है कि बिहार से जुड़ी ऐतिहासिक महत्व की कई महत्वपूर्ण सामग्री राज्य के बाहर चली गयी.
ऐसे में स्वामी सहजानंद सरस्वती से जुड़ी इन सामग्रियों का आना नये सिरे से शोध करने को प्रेरित करेगा. ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि प्रो हाउजर ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के दस्तावेजों पर शोध करने के साथ ही दुनिया के कई बड़े शोधकर्ताओं को बिहार पर काम करने के लिए प्रेरित किया है. प्रो विलियम व प्रो पिंच उन लोगों में प्रमुख हैं. कैलाश चंद्र झा 1974 के आंदोलन में सक्रिय रहे और तभी से प्रो हाउजर से जुड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement