Advertisement
पालीगंज : गुस्साये ग्रामीणों ने किया हंगामा
पालीगंज : सरकारी आदेश 30 जून के बाद बालू घाट से बालू नहीं निकालने के फरमान के मद्देनजर बालू माफिया अब बालू का अवैध भंडारण करने में लगे हैं ताकि बरसात के दिनों में उसकी मुंहमांगी कीमत पर बेचा जाये. वहीं, अवैध भंडारण को रोकने में प्रशासन भी विफल है. इस अवैध भंडारण को लेकर […]
पालीगंज : सरकारी आदेश 30 जून के बाद बालू घाट से बालू नहीं निकालने के फरमान के मद्देनजर बालू माफिया अब बालू का अवैध भंडारण करने में लगे हैं ताकि बरसात के दिनों में उसकी मुंहमांगी कीमत पर बेचा जाये. वहीं, अवैध भंडारण को रोकने में प्रशासन भी विफल है. इस अवैध भंडारण को लेकर ग्रामीणों में उबाल है. इसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को बालू भंडारण वाले जगह पर जम कर हंगामा किया.
अवैध भंडारण का ताजा मामला सिगोड़ी थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित समदा मेला के पूरब के परती जमीन पर है. बालू के कारोबारी यहां बड़ी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण कर रखा है.
हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दबंगों ने बालू का अवैध भंडारण गांव में ही कर रखा है, जिससे बरसात के दिनों भंडारण किये गये बालू बह कर खेतों में जायेगा. इससे खेत बर्बाद होंगे. वहीं, इसका असर फसलों पर भी पड़ेगा. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अवैध बालू भंडारण से जब बालू की निकासी करेंगे तो कच्ची सड़क होने के कारण सारा रास्ता खराब हो जायेगा, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो जायेगा. साथ ही सड़कों पर बालू का बिखराव हो जायेगा.
जिससे छोटी गाड़ियों के दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जायेगी. दबंगों के आतंक का आलम यह है कि लोग उसके डर के कारण कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी बालू भंडारण की सूचना प्रशासन को दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. साथ ही प्रशासन पर अवैध बालू भंडारण वालों से सांठगांठ का आरोप लगाया.
इस बाबत एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. सीओ व थानाध्यक्ष सिगोड़ी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement