Advertisement
पटना :एक्सरे मशीन खराब, मरीजों में रोष
एनएमसीएच. कई मरीजों को बिना जांच कराये लौटना पड़ा वैकल्पिक व्यवस्था में बना पंप, एसी की मरम्मत आरंभ पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संचालित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे गुरुवार की सुबह खराब हो गयी.नतीजतन विभाग में कार्य कर रही एकमात्र मशीन पर लोड बढ़ गया. इधर, […]
एनएमसीएच. कई मरीजों को बिना जांच कराये लौटना पड़ा
वैकल्पिक व्यवस्था में बना पंप, एसी की मरम्मत आरंभ
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संचालित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल रेडियोग्राफी एक्सरे गुरुवार की सुबह खराब हो गयी.नतीजतन विभाग में कार्य कर रही एकमात्र मशीन पर लोड बढ़ गया. इधर, डिजिटल एक्सरे की सुविधा नहीं मिलने से नाराज मरीजों ने रोष जताते हुए हल्ला-हंगामा किया गया. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब मशीन को चालू कर एक्सरे करने का कार्य कर्मियों ने आरंभ किया, तो मशीन कार्य नहीं कर सका.
कर्मियों का कहना है कि विभाग में लगी सीआर मशीन कंप्यूटर रेडियोग्राफी से मरीजों का एक्सरे किया जा रहा है. गुरुवार को इस मशीन से 150 मरीजों का एक्सरे किया गया. डिजिटल एक्सरे की सेवा बाधित हो गयी है.
इस कारण कई मरीजों को बगैर एक्सरे कराये लौटना पड़ा. हालांकि, मशीन की खराबी की सूचना कर्मियों ने विभागाध्यक्ष को दी. विभागाध्यक्ष ने इसकी जानकारी अस्पताल के अधीक्षक को दी. दूसरी ओर ,अस्पताल की इमरजेंसी में भी बीते दो माह से अधिक समय से एक्सरे मशीन खराब पड़ी है. कर्मियों ने बताया कि इमरजेंसी में लगी कंप्यूटर रेडियोग्राफी मशीन से मरीजों का एक्सरे होता है, जो खराब है.
इस परिस्थिति में यहां पर पोर्टेबल एक्सरे मशीन का उपयोग कर मरीजों का एक्सरे किया जाता है. हालांकि, बेहतर एक्सरे के लिए मरीज को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा जाता था, जहां मशीन खराब होने से समस्या बढ़ गयी है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि मशीन खराबी की जानकारी नहीं है, ऐसा होगा तो मरम्मत करायी जायेगी.
इधर,नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कायम पानी संकट गुरुवार को दूर हो गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोटर को दुरुस्त करा पानी की आपूर्ति करा दी गयी है. वहां पर स्थायी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.
दूसरी ओर एसी बनाने का कार्य भी आरंभ कराया गया है. हालांकि, गुरुवार को भी एसी नहीं चलने से पैथोलॉजी जांच में कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ी. बताते चलें कि बुधवार को पानी नहीं मिलने व एससी के काम नहीं करने से लगातार मशीन ट्रिप कर रहा था, जिस वजह से पैथोलॉजी में जांच प्रभावित हो गयी थी. संकट का असर रेडियोलॉजी विभाग में भी पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement