27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राजद बताये, सृजन का निबंधन किसके कार्यकाल में हुआ था : सुशील मोदी

मोदी के निशाने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता पटना : राजद नेता बताएं कि क्या सृजन का निबंधन लालू प्रसाद और उसे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से संबद्ध बता कर बैंकिंग व्यापार की अनुमति राबड़ी देवी के कार्यकाल में नहीं मिली. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि सृजन को […]

मोदी के निशाने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता
पटना : राजद नेता बताएं कि क्या सृजन का निबंधन लालू प्रसाद और उसे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से संबद्ध बता कर बैंकिंग व्यापार की अनुमति राबड़ी देवी के कार्यकाल में नहीं मिली. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं.
उन्होंने कहा कि सृजन को किसके कार्यकाल में सबौर में 30 साल की लीज व 2400 रुपये प्रतिवर्ष के किराये पर ट्राइसेम का दो मंजिला भवन और 24 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन दी गयी.
तेजस्वी यादव बताएं कि 45 करोड़ की तीन एकड़ जमीन पर अगर 750 करोड़ की लागत से मॉल के निर्माण के लिए नींव नहीं खोदी गयी तो वहां बिहार के सबसे बड़े मॉल का बोर्ड किसने लगाया. व्यापार करना किसी का पेटेंट और गुनाह नहीं है मगर उसे छिपाना, टैक्स की चोरी करना क्या अपराध नहीं है.
मोदी ने कहा है कि राबड़ी देवी के ही कार्यकाल 2003 में सृजन महिला सहकारी समिति के व्यापार को बढ़ाने के लिए उसे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से झूठा एफिलिएशन बता कर वहां सभी तरह के खाते खोलवाने व सरकारी धन जमा करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया था. लालू प्रसाद की ही मांग पर सृजन घोटाले की जांच राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंप दी. लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, रेखा मोदी या अन्य कोई हो सीबीआई से बच नहीं पायेंगे.
एनडीए सरकार कभी किसी को बचाती नहीं है, अगर सगा भाई भी संलिप्त होगा तो कानून के अनुसार उसे सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई व ईडी ने तो अभी केवल मॉल की तीन एकड़ जमीन का मूल्यांकन 45 करोड़ किया है.
तेजस्वी यादव बताएं कि क्या वहां 7.66 लाख वर्गफीट में वगैर नक्शा पास कराये और पर्यावरण क्लीयरेंस लिए बिहार के सबसे बड़े मॉल जिसमें 3 मंजिल जमीन के भीतर और 12 मंजिल जमीन के ऊपर 1 हजार दुकानें, शॉपिंग सेंटर, मल्टीप्लेक्स, फाइव स्टार होटल एवं ऑफिस कॉम्प्लेक्स का निर्माण 750 करोड़ की लागत से प्रारंभ नहीं किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें