पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ब्रम्हपुत्र मेल (ट्रेन संख्या- 14055) से कस्टम की टीम ने बुधवार की दोपहर को विदेशी काली मिर्च और पावर बैंक का बड़ा जखीरा बरामद किया है. ये सभी विदेशी सामान अवैध तरीके से असम की राजधानी डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही जा रही थी, लेकिन पटना जंक्शन पर इस ट्रेन को कुछ समय के लिए रोककर ट्रेन के पार्सल वैन में बुक पार्सल से 20 बैग काली मिर्च और चार बैग मोबाइल पावर बैंक जब्त कर लिया गया.
Advertisement
कस्टम ने बरामद की विदेशी काली मिर्च और पावर बैंक
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ब्रम्हपुत्र मेल (ट्रेन संख्या- 14055) से कस्टम की टीम ने बुधवार की दोपहर को विदेशी काली मिर्च और पावर बैंक का बड़ा जखीरा बरामद किया है. ये सभी विदेशी सामान अवैध तरीके से असम की राजधानी डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही जा रही थी, लेकिन […]
इन सामानों को बिना किसी कागजात के तस्करी करके ले जाया जा रहा था. जब्त किये गये सामान की बाजार में कीमत साढ़े आठ लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. जांच में यह पता चला कि ये सामान किसके नाम से बुक किये गये थे और इन्हें किसे रिसीव करना था, इसकी भी कोई सटीक जानकारी नहीं थी. जो नाम-पता दर्ज था, वह सभी फर्जी थे.
गौरतलब है कि नार्थ-ईस्ट से आने वाली ट्रेनों में पटना होकर स्मगलिंग के सामानों को नई दिल्ली या अन्य स्थानों पर भेजने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. ट्रेन में गलत नाम-पता के आधार पर पार्सल की बुकिंग करके इन्हें भेजा जाता है. यह रूट तस्करों में इन दिनों यह रूट काफी प्रचलन में है. ये सभी सामान चीन, थाईलैंड या म्यांमार से बिना कस्टम ड्यूटी जमा किये तस्करी करके आते हैं. इस छापेमारी दल में कस्टम के सहायक आयुक्त एनके चौधरी, दुर्गा चौधरी, बीएम शुंडि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement