27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट के चक्कर में फंस रहा कॉलेजों में नया सत्र

आवेदन प्रक्रिया विलंब से शुरू होने का असर बिहार बोर्ड के पास है आवेदन लेने की जिम्मेदारी पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हुई देरी के कारण राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में स्नातक का नया सत्र भी देर से शुरू होने की संभावना है. राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में नामांकन के लिए […]

आवेदन प्रक्रिया विलंब से शुरू होने का असर

बिहार बोर्ड के पास है आवेदन लेने की जिम्मेदारी
पटना : इंटरमीडिएट के रिजल्ट में हुई देरी के कारण राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में स्नातक का नया सत्र भी देर से शुरू होने की संभावना है. राज्य के 10 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं में नामांकन के लिए एकीकृत रूप से ऑनलाइन आवेदन लेने की जिम्मेदारी बिहार बोर्ड को मिली है. एक सप्ताह बाद जुलाई महीना शुरू होने को है, लेकिन रिजल्ट में विलंब के कारण बोर्ड पूर्व निर्धारित समय से आवेदन नहीं ले सका है. इन दिनों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. बोर्ड ने अभी मेरिट लिस्ट प्रकाशन की तिथि घोषित नहीं की है.
राजभवन दे चुका है निर्देश : स्नातक का सत्र नियमित करने को लेकर विश्वविद्यालयों को राजभवन द्वारा निर्देश दिया जा चुका है. जानकार बताते हैं कि इसे लेकर विश्वविद्यालय भी यथासंभव प्रयासरत हैं, लेकिन नामांकन की प्रक्रिया देर से पूरी होने की स्थिति में सत्र की शुरुआत में विलंब से इन्कार नहीं किया जा सकता है.
जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त से सत्र शुरू होने की संभावना
स्नातक में नामांकन के लिए बोर्ड द्वारा पहले 11 जून से आवेदन लेने की घोषणा की गयी थी. उम्मीद जतायी जा रही थी कि जुलाई प्रथम सप्ताह में कॉलेजों में सत्र की शुरुआत हो जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से आरंभ हुई. 28 जून के बाद मेरिट लिस्ट प्रकाशन व नामांकन आरंभ होगा. लेकिन, बोर्ड ने अभी तक मेरिट लिस्ट के प्रकाशन की तिथि की घोषणा नहीं की है. जानकारों की मानें तो आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात प्रथम, द्वितीय व तृतीय मेरिट लिस्ट का प्रकाशन, नामांकन जुलाई माह में ही होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई माह के तीसरे, चौथे सप्ताह या अगस्त में ही नये सत्र की शुरुआत होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें