27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

l घंटे भर की बारिश में डूब गया मेयर का वार्ड

पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में आठ बड़े नालों व छोटे नालों की उड़ाही का काम निगम की ओर से कराया गया है. इसके बाद भी रविवार की सुबह हुई एक घंटे की बारिश ने पटना सिटी की तंग गलियों व संपर्क पथों की डगर कठिन हो गयी है. दरअसल निचले इलाकों […]

पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में आठ बड़े नालों व छोटे नालों की उड़ाही का काम निगम की ओर से कराया गया है. इसके बाद भी रविवार की सुबह हुई एक घंटे की बारिश ने पटना सिटी की तंग गलियों व संपर्क पथों की डगर कठिन हो गयी है. दरअसल निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी.

स्थिति यह थी कि महापौर के वार्ड संख्या 58 में मीना बाजार व महाराजगंज के साथ जल्ला रोड, गुलजारबाग हाट रोड, मोगलपुरा, दुरुखी गली ,फौजदारी कुआं,नवढाल,छोटी बाजार,टिकिया टोली व गुरु गोबिंद सिंह पथ से जुड़े चौकशिकारपुर नाला पर, दूंदी बाजार,बाग मालू खां, जीतू लाल लेन, बंगाली कॉलोनी, गौरीदास की भट्ठी, ट्रांसपोर्ट नगर, अगमकुआं, शनिचरा पथ, शाहगंज,संदलपुर आदि दर्जनों संपर्क पथ व मुख्य मार्ग ऐसे हैं, जहां जलजमाव व कीचड़युक्त गंदगी सड़कों पर फैल गयी.

हालांकि, दो से तीन घंटे बाद अधिकतर जगहों से पानी निकल गया, लेकिन आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव की समस्या कायम थी. जलजमाव की यह स्थिति नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में भी कायम रहने से मरीजों व चिकित्सकों की परेशानी बढ़ गयी. जलजमाव की स्थिति अस्पताल आने वाले मार्ग के साथ परिसर में भी बनी हुई है.

किसान चिंता न करें , एक्टिव फेज में है मानसून-
‘किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हाल ही में फिर मॉनसून सक्रिय हुआ है.यह अभी सिक्किम में जमा हुआ है. हम अपने पूर्वानुमान पर कायम हैं. 27 जून से पहले प्रदेश में मॉनसून हर हाल में सक्रिय हो जायेगा. बारिश अच्छी होगी. हालांकि लोगों को वर्षा जल सहेजने की दिशा में अभी से प्लानिंग कर लेनी चाहिए. यह पानी भू गर्भ और धरातल पर दोनों जगह संरक्षित किया जा सकता है. यह पानी संकट के दिनों में काम आयेगा. मॉनसूनी बारिश अधिकतर पानी यूं ही बह जाता है. इसे संरक्षित करना ही सबसे अच्छी रणनीति है. किसान को इस दिशा में खास तौर पर काम करना चाहिए. ‘
डा ए सत्तार, मौसम विज्ञानी, डा राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय , समस्तीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें