पटना सिटी : गलियों के शहर पटना सिटी में आठ बड़े नालों व छोटे नालों की उड़ाही का काम निगम की ओर से कराया गया है. इसके बाद भी रविवार की सुबह हुई एक घंटे की बारिश ने पटना सिटी की तंग गलियों व संपर्क पथों की डगर कठिन हो गयी है. दरअसल निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या बन गयी.
स्थिति यह थी कि महापौर के वार्ड संख्या 58 में मीना बाजार व महाराजगंज के साथ जल्ला रोड, गुलजारबाग हाट रोड, मोगलपुरा, दुरुखी गली ,फौजदारी कुआं,नवढाल,छोटी बाजार,टिकिया टोली व गुरु गोबिंद सिंह पथ से जुड़े चौकशिकारपुर नाला पर, दूंदी बाजार,बाग मालू खां, जीतू लाल लेन, बंगाली कॉलोनी, गौरीदास की भट्ठी, ट्रांसपोर्ट नगर, अगमकुआं, शनिचरा पथ, शाहगंज,संदलपुर आदि दर्जनों संपर्क पथ व मुख्य मार्ग ऐसे हैं, जहां जलजमाव व कीचड़युक्त गंदगी सड़कों पर फैल गयी.
हालांकि, दो से तीन घंटे बाद अधिकतर जगहों से पानी निकल गया, लेकिन आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में जलजमाव की समस्या कायम थी. जलजमाव की यह स्थिति नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल मार्ग में भी कायम रहने से मरीजों व चिकित्सकों की परेशानी बढ़ गयी. जलजमाव की स्थिति अस्पताल आने वाले मार्ग के साथ परिसर में भी बनी हुई है.