अस्पताल प्रशासन ने शुरू की तैयारी
Advertisement
एम्स में दिल के ऑपरेशन के साथ फिस्टुला का इलाज भी
अस्पताल प्रशासन ने शुरू की तैयारी पटना : हृदय रोग की परेशानी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय रोग से संबंधी सभी तरह का इलाज हो सकेगा. इतना ही नहीं यहां दिल के जटिल रोगों में ऑपरेशन भी किया जायेगा. बहुत जल्द यहां […]
पटना : हृदय रोग की परेशानी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हृदय रोग से संबंधी सभी तरह का इलाज हो सकेगा. इतना ही नहीं यहां दिल के जटिल रोगों में ऑपरेशन भी किया जायेगा. बहुत जल्द यहां आधुनिक डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी डीएसए (कैथ लैब) की सुविधा शुरू की जायेगी. इसमें दिल के मरीजों के ऑपरेशन के साथ नसों के ब्लॉकेज को खोलने के लिए एंजियोप्लास्टी की जायेगी. इसके साथ ही एम्स में लेजर फिस्टुला की एंजियोप्लास्टी, शरीर के विभिन्न अंगों के बहते खून को रोकने से लेकर बच्चेदानी का बिना चीरा लगाये ऑपरेशन किया जायेगा.
डायलिसिस यूनिट की सुविधा जल्द : किडनी डायलिसिस से जूझ रहे मरीजों के लिए भी अच्छी खबर है. यहां जल्द किडनी डायलिसिस यूनिट को शुरू कर दिया जायेगा. इसकी कवायद तेजी से चल रही है. नये किडनी यूनिट में दो मशीनें लगायी गयी हैं. जिसमें रोजाना डायलिसिस की जायेगी. आने वाले दो महीने के अंदर ये सभी सुविधाएं शुरू कर दी जायेंगी. ऐसे में अब मरीजों को सस्ते दरों में दिल, फिस्टुला व किडनी डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. साथ ही नेत्र रोग मरीजों को भर्ती करने के लिए यहां पर 20 बेड के वार्ड की सुविधा शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement