पटना : जदयू के अतिपिछड़ा सम्मेलन की शुरुआत 26 जून को रोड शो के साथ मधुबनी से होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह इसका नेतृत्व करेंगे. सम्मेलन का उद्देश्य जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अतिपिछड़ों के समग्र उत्थान के लिए किये गये ऐतिहासिक काम को लोगों तक पहुंचाना है. पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि हाशिये पर डाल दिये गये अतिपिछड़ा वर्ग का जीवनस्तर सुधारने के लिए नीतीश कुमार ने न केवल आरक्षण का प्रावधान किया बल्कि 2005 से अब तक कई काम किये.
प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी ने बताया कि 26 जून को मधुबनी, 27 को वैशाली और 30 जून को सीतामढ़ी एवं शिवहर में सम्मेलन होगा. एक जुलाई को मोतिहारी, दो को बेतिया एवं बगहा में, तीन को भोजपुर, चार को जहानाबाद एवं अरवल, पांच को मुजफ्फरपुर, सात जुलाई को दरभंगा, नौ जुलाई को नवादा, 10 जुलाई को गया, 11 जुलाई को औरंगाबाद, 12 जुलाई को गोपालगंज, 13 जुलाई को सीवान, 14 जुलाई को छपरा (सारण) तथा 15 जुलाई को शेखपुरा में अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.
बचे हुए जिलों में 15 अगस्त के पहले जिला सम्मेलन का आयोजन होगा. सभी कार्यक्रमों में संबंधित जिले के पार्टी के सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, पार्टी के वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश व जिला अध्यक्ष एवं सभी सम्मानित नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे.