Advertisement
शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र का मामला
पटना. शेखपुरा जिले के कोरमा थाने की पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता संगीता कुमारी के परिजनों ने वीरचंद पटेल पथ में भाजपा कार्यालय के सामने हंगामा किया. इसके बाद कोतवाली थानाध्यक्ष रामा शंकर सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. परिजनों का कहना था कि संगीता कुमारी […]
पटना. शेखपुरा जिले के कोरमा थाने की पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए विवाहिता संगीता कुमारी के परिजनों ने वीरचंद पटेल पथ में भाजपा कार्यालय के सामने हंगामा किया. इसके बाद कोतवाली थानाध्यक्ष रामा शंकर सिंह वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. परिजनों का कहना था कि संगीता कुमारी की उसके पति अरविंद कुमार व अन्य ने मिल कर चाकू मार कर हत्या कर दी है. लेकिन, अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उन्हें बताया जा रहा है कि संगीता भाग गयी है, जो शव मिला है, उसका नहीं है. शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करा कर टालमटोल किया जा रहा है. इस पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने कार्रवाई होने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर कोरमा थानाध्यक्ष रामशरण पासवान ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पति व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद डीएनए जांच के लिए पटना भेजा गया है. शव की पहचान होने के बाद तमाम आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला : संगीता मूल रूप से शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. उसकी शादी डेढ़ माह पहले कोरमा थाने के ही बावघाट निवासी अरविंद कुमार से हुई थी.
संगीता के रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करता था. इसी बीच उन लोगों को यह जानकारी दी गयी कि संगीता भाग गयी है. लेकिन, उन्हें विश्वास नहीं हुआ. इसी बीच पानापुर हरोहर नदी के किनारे से संगीता का शव उन लोगों ने बरामद किया. उसकी चाकू से गोद-गोद कर हत्या की गयी थी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी, तो उन लोगों ने यह बताया कि संगीता
भाग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement