17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी आयी, बिजली गयी

पटना : रविवार की रात करीब नौ बजे आयी आंधी से बिजली आपूर्ति करीब आधा घंटे के लिए बाधित रही. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की थी. तेज हवा के कारण पेसू क्षेत्र के सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे पेसू (पश्चिम-पूर्वी) के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति करीब […]

पटना : रविवार की रात करीब नौ बजे आयी आंधी से बिजली आपूर्ति करीब आधा घंटे के लिए बाधित रही. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की थी. तेज हवा के कारण पेसू क्षेत्र के सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे पेसू (पश्चिम-पूर्वी) के अधिकतर इलाकों में बिजली आपूर्ति करीब आधा घंटे ठप रही. पेसू अधिकारी ने बताया कि आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है ताकि तार टूटने पर कोई बड़ा हादसा नहीं हो.

इसको लेकर पेसू क्षेत्र के 33 केवीए के 24 फीडर और 11 केवीए के 167 फीडर को बंद कर दिया गया. हवा की रफ्तार कम होने पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.9.40 तक सभी बंद फीडरों से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी. वहीं पटेलनगर, स्टेशन रोड व बुद्ध मार्ग आदि इलाकों में रात दस बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.

ट्रिपिंग जारी : उधर, पुनाईचक और शिवपुरी फीडर के ओवरलोडेड होने के कारण ट्रिपिंग की स्थिति बार-बार बन रही थी. इस कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी आ रही थी. इसको लेकर रविवार की सुबह दस बजे से बिजली आपूर्ति बंद कर मेंटेनेंस कार्य किया गया. मेंटेनेंस कार्य के दौरान पांच एमवीए की जगह दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इससे पुनाईचक और शिवपुरी इलाकों में दस बजे से लेकर दो बजे तक बिजली गुल रही. इसके बाद पुनाईचक फीडर से आपूर्ति की जाने वाली क्षेत्रों को बोर्ड कॉलोनी फीडर और शिवपुरी फीडर से आपूर्ति की जाने वाली क्षेत्रों में पटेल नगर फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की गयी.

हालांकि,रविवार की शाम सात बजे दोनों फीडरों में ट्रांसफॉर्मर लगा कर लोड दे दिया गया. संभावना है कि सोमवार को दोपहर बाद दोनों फीडर से आपूर्ति सामान्य कर दी जाये. रविवार की सुबह आठ बजे राजेंद्र नगर के इलाकों में अचानक बिजली आपूर्ति गुल हो गयी. दिन के तीन बजे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. जंफर कटने की सूचना मिलने के बाद विद्युतकर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये, लेकिन मरम्मत करने में सात घंटा लग गया. हालांकि कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आधा घंटा के लिए सब स्टेशन से आपूर्ति बंद की गयी थी. स्थानीय लोगों ने सात घंटे बत्ती गुल रहने की बात कही. वहीं पीरमुहानी स्थित ट्रांसफॉर्मर का एक फेज शनिवार की रात दो बजे उड़ गया. दस बजे के बाद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें