पटना: पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शनिवार को दो घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. दिन के दो बजे से प्लेटफॉर्म पर लगे पंखे बंद हो गये. इससे यात्री पसीने से तर-बतर होते रहे. इसकी शिकायत जब रेल प्रशासन से की गयी, तो तत्काल विद्युत विभाग को मरम्मत के लिए लगाया गया. इस दौरान आनन-फानन में सप्लाइ वायर बदले गये. दो घंटे तक चली मरम्मत के बाद शाम चार बजे बिजली आयी.
इधर, शहर में भी बिजली की आंखमिचौनी रुक नहीं रही है. पिछले एक सप्ताह से साहित्य सम्मेलन फीडर ओवर लोडेड है. इसको लेकर रोजाना सुबह से लेकर रात्रि के दस बजे रात्रि तक बिजली आती-जाती रहती है. दो घंटा बिजली आपूर्ति की जाती है, तो आधे-एक घंटा के लिए बिजली गुल हो जा रही थी. इससे नाला रोड, कदमकुआं, राजेंद्र पथ आदि इलाकों में रहने वाले लोग दिन भर गरमी से परेशान होते है.
इसके साथ ही पाटलिपुत्र, कुर्जी, बोरिंग रोड और बोरिंग कैनाल रोड आदि इलाकों में भी दिन में तीन बार आधे-एक घंटा के लिए बिजली गुल रही. रविवार को पुनाईचक और शिवपुरी फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य के दौरान पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को बदल कर दस एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इससे आपूर्ति की जाने वाले क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगी. मेंटेनेंस कार्य सुबह दस बजे शुरू किया जायेगा, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रहेंगी. हालांकि प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड कॉलोनी और पटेल नगर फीडर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. इससे दर्जनों इलाकों में सुबह दस बजे से बिजली आती जारी रहेगी.
लगाये जायेंगे 33 पावर ट्रांसफॉर्मर
पेसू (पश्चिमी) के पांच प्रमंडलों में 33 ओवर लोडेड पावर ट्रांसफॉर्मर बदला जायेगा. इसको लेकर चयनित एजेंसी आरएपीडीपीआर ने रूप रेखा तैयार कर लिया है. न्यू कैपिटल प्रमंडल में भारत विकास ग्रुप द्वारा नौ पावर ट्रांसफॉर्मर लगायेगा. इसके अलावा पोलीकैब चार प्रमंडलों में पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम पूरा करेंगी.