Advertisement
ग्रेजुएशन : 10 विवि में शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया
बोर्ड की वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन पटना : राज्य के 10 विवि में एडमिशन के लिए 19 या 20 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बिहार बोर्ड इस संबंध में सोमवार को तिथि जारी कर देगा. सत्र 2018-2020 में ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडमिशन के […]
बोर्ड की वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
पटना : राज्य के 10 विवि में एडमिशन के लिए 19 या 20 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बिहार बोर्ड इस संबंध में सोमवार को तिथि जारी कर देगा. सत्र 2018-2020 में ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. स्नातक व इंटर स्तर के सभी कॉलेजों में अब इसी माध्यम से नामांकन होगा. बोर्ड ने कहा है कि अभी ओएफएसएस के माध्यम से स्नातक में ही एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि जारी की जायेगी.
बोर्ड ने यह भी कहा है कि कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा यह सूचित किया गया है कि उनके यहां कुछ कॉलेज ऐसे हैं जिनके संबद्धता की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस संबंध में शिक्षा विभाग से मिलनेवाली स्वीकृति अंतिम चरण में है. इन कॉलेजों को सूची में शामिल किया जाना जरूरी है, ताकि स्टूडेंट्स इन कॉलेजों में एडमिशन कराने से वंचित नहीं रह सकें.
20 कॉलेज चुन सकते हैं एडमिशन के लिए : स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करते समय अधिकतम 20 संस्थान व 20 संकाय के चयन का ऑप्शन दिया जायेगा. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए इंटर पास स्टूडेंट्स अपने निकट के किसी वसुधा केंद्र अथवा इंटरनेट कैफे या मोबाइल पर इससे संबंधित एप डाउनलोड कर इंटरनेट के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
फीस का भुगतान एसबीआई या इलाहाबाद बैंक में कैश ई-चालान के माध्यम से जमा होगा. स्टूडेंट्स किसी भी बैंक के नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद समिति प्रत्येक कॉलेज का कट ऑफ जारी करेगी. जिसके आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. यदि इसके बाद भी संस्थानों में सीटें खाली रह जाती है, तो समिति सेकेंड कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी.
इसके आधार पर शेष बचे सीटों पर नामांकन होगा. इसके बाद भी यदि कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती है, तो समिति थर्ड और अंतिम कट ऑफ जारी करेगी. इसके बाद भी किसी कॉलेजों में सीटें खाली रह जाती है, तो ऐसे संस्थान स्वयं स्टूडेंट्स का एडमिशन वहां कर सकते हैं. परंतु उसके लिए उन्हें संबंधित स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अवश्य रूप से करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement