25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िबक्रम में िकशोरी से दुष्कर्म

आरोिपत िसपाही का बेटा फरार , सोमवार को हो सकता है 164 का बयान और मेडिकल जांच स्पीडी ट्रायल करा कर जल्द- से-जल्द सजा दिलायी जायेगी बिक्रम : रानीतलाब थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना घटी है. सिपाही के 17 वर्षीय पुत्र ने अपने गांव की ही पड़ोसी व छठी कक्षा की किशोरी छात्रा के […]

आरोिपत िसपाही का बेटा फरार , सोमवार को हो सकता है 164 का बयान और मेडिकल जांच

स्पीडी ट्रायल करा कर जल्द- से-जल्द सजा दिलायी जायेगी
बिक्रम : रानीतलाब थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना घटी है. सिपाही के 17 वर्षीय पुत्र ने अपने गांव की ही पड़ोसी व छठी कक्षा की किशोरी छात्रा के साथ रेप किया. पीड़ित छात्रा की उम्र 13 वर्ष है. छात्रा तीन माह की गर्भवती भी है. पीड़िता के परिजनों द्वारा शिकायत करने पर उल्टे आरोपित पक्ष के द्वारा मारपीट की गयी और घटना से इन्कार किया. पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रानीतलाब थाना क्षेत्र के पकरंधा गांव में शनिवार को पूरा गांव इकट्ठा हो गया, जब बात सामने आयी, तो सभी अवाक रह गये. किशोरी तीन माह के गर्भ से भी है. आरोपित का पिता झारखंड पुलिस में सिपाही है. बताया जाता कि जब पीड़िता का पेट दर्द करने लगा , तो परिजनों ने कारण पूछा. इसके बाद पीड़िता ने बताया कि उसे डरा-धमका कर सिपाही के बेटे ने तीन माह पहले गांव के सुनसान जगह पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया था. उसने इस बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी. पीड़ित परिवार जब शिकायत लेकर आरोपित के घर पहुंचा, तो इसे सलटने के बजाय और पीड़ित पक्ष को ही गुनाहगार मानने लगा और उल्टा- सीधा आरोप लड़की पर लगा दिया. यही नहीं आरोपित पक्ष ने पीड़ित पक्ष की पिटाई भी कर दी. इसके बाद पीड़िता के साथ कई महिलाएं थाने पहुंची और रेप से संबंधित आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई को हिरासत में लिया है.
सोमवार को लड़की का 164 का बयान दर्ज होगा और मेडिकल जांच करायी जायेगी. वरीय पुलिस अधिकारी की मानें, तो आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल करा कर जल्द- से- जल्द सजा दिलायी जायेगी. इस बाबत रानीतलाब थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रेप की घटना का कांड अंकित कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें