Advertisement
मोकामा : ट्रेन से कट कर पशुपालक व आठ मवेशियों की मौत
मोकामा : ट्रेन से कट कर पशुपालक मथुरा यादव (60 वर्ष) व उसके आठ मवेशियों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह हथिदह जीआरपी ओपी थाना अंतर्गत मरांची गांव में घटी. मृतक पशुपालक नवादा जिले के कौआकोल का निवासी था. घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जम […]
मोकामा : ट्रेन से कट कर पशुपालक मथुरा यादव (60 वर्ष) व उसके आठ मवेशियों की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह हथिदह जीआरपी ओपी थाना अंतर्गत मरांची गांव में घटी. मृतक पशुपालक नवादा जिले के कौआकोल का निवासी था.
घटनास्थल पर पुलिस के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कराया. मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा मवेशियों की झुंड के साथ दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से घर लौट रहा था.
मरांची में रेलवे फाटक पार करने के दौरान अचानक ट्रेन आ गयी. मवेशियों को बचाने की अफरा-तफरी में वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
सूचना पाकर पहुंची स्थानीय व रेल पुलिस ने रेलवे ट्रैक से मृत मवेशियों को हटवाया. वहीं, पशुपालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में मवेशियों की दूसरे झुंड के साथ पहुंचे पशुपालकों ने मृतक की पहचान की. रेलकर्मियों ने बताया कि हादसे से ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement