27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जेईई एडवांस्ड की दूसरी सूची जारी, 13850 को मौका, मंत्रालय के निर्देश से छात्रों को लाभ

पटना : जेईई-एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट को बढ़ा दिया गया है. गत 10 जून को जारी किये गये रिजल्ट में जेईई-एडवांस्ड क्लियर करने वाले छात्रों की संख्या 18,138 थी जो अब मेरिट लिस्ट विस्तार के बाद 31,988 हो गयी है. विस्तार के बाद 13850 छात्रों को फायदा हुआ है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश […]

पटना : जेईई-एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट को बढ़ा दिया गया है. गत 10 जून को जारी किये गये रिजल्ट में जेईई-एडवांस्ड क्लियर करने वाले छात्रों की संख्या 18,138 थी जो अब मेरिट लिस्ट विस्तार के बाद 31,988 हो गयी है. विस्तार के बाद 13850 छात्रों को फायदा हुआ है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर आईआईटी ने यह कदम उठाया है.
15 जून से ही होगी काउंसेलिंग : जोसा की च्वाइस फिलिंग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 जून से ही शुरू होगी. दूसरी मेरिट लिस्ट में चुने गये छात्र भी अन्य छात्रों के समान ही अपने विकल्पों पर च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. दूसरी सूची को आईआईटी व एनआईटी की सीट आवंटन के लिए शुक्रवार से शुरू होने वाली च्वाइस फिलिंग से पहले जारी करने का निर्देश दिया गया था. इसलिए गुरुवार को ही सूची जारी की गयी.
एमएचआरडी का निर्देश था कि सामान्य व आरक्षित श्रेणी के प्रत्येक वर्ग में उपलब्ध सीटों से दोगुने छात्रों की मेरिट लिस्ट को जारी किया जाये. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि छात्रों व आईआईटी के आग्रह पर यह फैसला किया गया.
अब तक आईआईटी की उपलब्ध सीटों से दोगुने छात्रों को क्वालिफाई (पात्र) घोषित किया जाता था. जबकि इस साल जारी रिजल्ट कुल सीटों के अनुपात में 1.6 गुना ही थी, जो 2012 के बाद की सबसे कम थी. इसलिए दूसरी सूची जारी की गयी.
ज्ञात हो कि पिछले साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में देश भर से एक लाख 59 हजार 540 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 50,465 छात्र सफल हुए. इनमें 43318 छात्र जबकि 7137 छात्राएं शामिल थीं. जेनरल में 23390, ओबीसी में 9053, एससी में 13312 तथा एसटी केटेगरी में 4710 छात्र सफल हुए थे. इस बार जेनरल में 8794, ओबीसी में 3140, एससी 4709 तथा एसटी में 1495 यानी कुल 18138 छात्र सफल घोषित हुए.
सफल छात्रों की संख्या
जेनरल 17756
ओबीसी 6964
एससी 5488
एसटी 1788
जेनरल 126
ओबीसी 114
एससी,
एसटी 63
जेईई एडवांस्ड की दूसरी सूची को जारी करने का निर्णय छात्रों के लिए बहुत अच्छा है. पहली सूची के आधार पर आईआईटी की सीटें खाली रह जातीं. 2012 के बाद यह पहला मौका था जब इतनी कम संख्या में छात्रों को पात्र घोषित किया गया था.
– आनंद जायसवाल, निदेशक, मेंटॉर
राजेंद्र सेतु से गिर कर मां-बेटी की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें