पटना : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारियों की समीक्षा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने बताया कि कंकड़बाग के पाटलिपुत्र इनडोर स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दी है.
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर राज्य के सभी जिलों में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. श्री मोदी ने बताया कि बैठक में राजधानी पटना के उच्च विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया.