22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गृह संचालन को बन रही आदर्श आचार संहिता

पटना : समाज कल्याण विभाग राज्य भर के बालगृह, बालिकागृह, खुला आश्रय, रक्षागृह, अल्पावासगृह, भिक्षुक पुनर्वास गृह, वृद्धाश्रम आदि के संचालन के लिए ‘कोशिश’ की मदद से आदर्श आचार संहिता तैयार कर रहा है. 29 जून को पटना में कार्यशाला आयोजित कर आचार संहिता से सभी पदाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा. गृहों की सुरक्षा, […]

पटना : समाज कल्याण विभाग राज्य भर के बालगृह, बालिकागृह, खुला आश्रय, रक्षागृह, अल्पावासगृह, भिक्षुक पुनर्वास गृह, वृद्धाश्रम आदि के संचालन के लिए ‘कोशिश’ की मदद से आदर्श आचार संहिता तैयार कर रहा है.
29 जून को पटना में कार्यशाला आयोजित कर आचार संहिता से सभी पदाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा. गृहों की सुरक्षा, सुधार की निगरानी व सुझावों के क्रियान्वयन को मुख्यालय स्तर पर एक विशेष अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है. सुझावों पर 15 दिन में अमल शुरू हो जायेगा. सभी गृहों में इलेक्ट्रॉनिक माॅनीटरिंग एवं रीयल टाइम ग्रिवान्स रिड्रेसल की व्यवस्था की गयी है.
समाज कल्याण विभाग ने गुरुवार को बताया कि बालिकागृह मुजफ्फरपुर, बालगृह मोतिहारी, अल्पावास गृह कैमूर में शारीरिक हिंसा व यौन उत्पीड़न का खुलासा करने वाली संस्था टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की फील्ड एक्शन प्रोजेक्ट ‘कोशिश’ को समाज कल्याण विभाग ने एनजीओ पर व्यय की जा रही राशि के सदुपयोग तथा समूहों की देखभाल, संरक्षण व पुनर्वसन को संचालित कार्यों के मानक की जांच के लिए थर्ड पार्टी के रूप में 110 गृहों व केंद्रों के सोशल ऑडिट की जिम्मेदारी दी थी.
यहां खामियां मिलने पर की गयी कार्रवाई
‘कोशिश’ की रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर, भागलपुर, गया के बालगृह , अररिया के पर्यवेक्षण गृह, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, मुंगेर, पटना के अल्पावास गृह, पटना के कौशल कुटीर तथा मुजफ्फरपुर, गया के सेवा कुटीर के संचालन में खामियां पायी गयी हैं. विभाग ने बालगृह, मुंगेर एवं भागलपुर के आरोपित कर्मियों के विरुद्ध कानूनी और विभागीय कार्रवाई की गयी है.
यहां हुआ बेहतर काम
‘कोशिश’ ने पर्यवेक्षण गृह, दरभंगा, बालगृह, बक्सर, कटिहार एवं पूर्णिया, दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण तथा बालिका गृह बेगूसराय एवं
शांति कुटीर, पूर्णिया में बेहतर काम पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें