27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कूड़े-कचरे से बिजली उत्पादन कार्य का शिलान्यास जल्द

पटना : नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना में जल्द ही कूड़े-कचरे से बिजली का उत्पादन शुरू होगा. इसके लिये बनने वाले प्लांट के निर्माण कार्य का अगले महीने ही शिलान्यास संभावित है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री […]

पटना : नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना में जल्द ही कूड़े-कचरे से बिजली का उत्पादन शुरू होगा. इसके लिये बनने वाले प्लांट के निर्माण कार्य का अगले महीने ही शिलान्यास संभावित है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि पटना शहर में प्रत्येक महीने 700 टन कूड़ा निकलता है.
इससे 80 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकता है. इसके लिये नगर विकास विभाग इसी महीने निविदा निकालेगी.मेट्रो को लेकर 30 जून तक मिलेगी डीपीआर : उन्होंने बताया कि मेट्रो के निर्माण की प्रक्रिया में एनआईटी ने अपना सर्वे रिपोर्ट दे दिया है. 30 जून तक इसकी डीपीआर मिल जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. बिहार अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत इंजीनियरिंग सेल का निर्माण अंतिम चरण में है. इस कार्य के पूर्ण होने से 10 हजार पद सृजित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें