Advertisement
पटना :छात्रों की भूख हड़ताल जारी कुछ की हालत बिगड़ी
पटना :पटना विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल करने को लेकर विरोध कर रहे दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर विवि मुख्यालय के भीतर ही भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. विकास कुमार, रोशन कुमार, कृष्ण मुरारी, राज हिमांशु भूख हड़ताल कर रहे हैं. इनमें कुछ छात्रों की हालत बिगड़ गयी […]
पटना :पटना विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल करने को लेकर विरोध कर रहे दोबारा परीक्षा लेने की मांग को लेकर विवि मुख्यालय के भीतर ही भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. विकास कुमार, रोशन कुमार, कृष्ण मुरारी, राज हिमांशु भूख हड़ताल कर रहे हैं. इनमें कुछ छात्रों की हालत बिगड़ गयी है. अन्य छात्र समर्थन कर रहे हैं.
दरअसल बीएड के 97 छात्रों को कदाचार की शिकायत के बाद परीक्षा बोर्ड के द्वारा एक पेपर में शून्य दे दिया गया है. छात्रों का कहना है कि अगर विवि दोबारा परीक्षा नहीं लेती है तो वे आगे आंदोलन को तेज करेंगे. जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैये से बीएड सैंकड़ों छात्रों का भविष्य बरबाद हो रहा है. एक दो गलत छात्रों के वजह से सभी परीक्षार्थियों को फेल कर देना न्याय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement